💥 उल्हासनगर में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 79
कोरोना मुक्त 20,604, मृत्यु 617, कुल संख्या 21,300
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 87
कोरोना मुक्त 19,837, मृत्यु 546, कुल संख्या 20,470
💥 बदलापुर में नए मरीज 17, एक्टिव मरीज 109
कोरोना मुक्त 21,688, मृत्यु 368, कुल संख्या 22,165
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 61, एक्टिव 598
कोरोना मुक्त 1,37,423, मृत्यु 2259, कुल 1,40,718
हीरो बोधा / करण बोधा
तीसरी लहर की आशंका बरकरार
मुंबई। केंद्र सरकार ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि आगामी त्योहारी सीजन के दौरान कोई बड़ी भीड़ एकत्र न हो और जरूरत पड़ने पर कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए स्थानीय प्रतिबंध लगाने को भी कहा। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने जारी कोविड-19 दिशा-निर्देशों को एक और महीने के लिए 30 सितंबर तक बढ़ाते हुए कहा कि कुछ राज्यों में दिख रहे स्थानीय प्रसार को छोड़कर, वैश्विक महामारी की समूची स्थिति अब राष्ट्रीय स्तर पर काफी हद तक स्थिर दिखती है। उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे गए एक जैसे पत्रों में कहा कि कुछ जिलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या और उच्च संक्रमण दर चिंता का विषय बनी हुई है। पत्र में उन्होंने कहा, 'संबंधित राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनों को, अपने जिलों में उच्च संक्रमण दर को देखते हुए, सक्रिय रूप से रोकथाम के उपाय करने चाहिए ताकि मामलों में वृद्धि को प्रभावी ढंग से रोका जा सके और प्रसार को रोका जा सके।' उन्होंने कहा, 'संभावित वृद्धि की चेतावनी के संकेतों को जल्दी पहचानना और प्रसार को रोकने के लिए उचित उपाय करना महत्वपूर्ण है। इसके लिए स्थानीय दृष्टिकोण की आवश्यकता होगी, जैसा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की 25 अप्रैल और 28 जून की सलाह में उल्लेख किया गया है।' गृह सचिव ने उन्हें आगामी त्योहारों के सीजन में बड़ी सभाओं से बचने के लिए उपयुक्त उपाय करने की सलाह दी और कहा कि यदि आवश्यक हो, तो ऐसी सभाओं को रोकने के लिए स्थानीय प्रतिबंध लागू करें। उन्होंने कहा कि सभी भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कोविड संबंधी उपयुक्त व्यवहार को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए।सचिव ने कहा कि कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन के लिए पांच-स्तरीय रणनीति - जांच-संक्रमितों के संपर्कों की पहचान-उपचार-टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन पर ध्यान दिए रहने की आवश्यकता है।महाराष्ट्र में आगामी पर्वों के मद्देनजर, केंद्र ने राज्य सरकार को इन त्योहारों पर स्थानीय तौर पर लोगों के जुटने पर पाबंदियां लगाने पर विचार करने को कहा है ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके।
महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या पिछले एक महीने में कम हुई है लेकिन महाराष्ट्र के कुछ जिले ऐसे हैं जिनमें संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। भूषण ने कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत निर्देश जारी किये गए। उन्होंने कहा, इस आदेश के आलोक में, और सुझाव दिया जाता है कि महाराष्ट्र में आगामी त्योहारों के दौरान सार्वजनिक कार्यक्रमों तथा लोगों के इकट्ठा होने के मद्देनजर (जिनमें दही हांडी और गणपति महोत्सव शामिल है) राज्य सरकार स्थानीय तौर पर पाबंदी लगाए।”
उल्हासनगर में 10 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 10 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,300 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 617 हो गई है। आज 3 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,604 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.73 बताया गया है। वहीं 79 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 5, होम आयसोलेशन में 44 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 8 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6442 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 41,955 तथा 45 वर्ष से अधिक 91,373 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 10 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 10 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,470 हो गई है। 96.90 प्रतिशत के साथ आज तक 19,837 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.42 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 87 हैं। मृतकों की कुल संख्या 546 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,13,106 पहुंच गई है। आज 204 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 194 नेगेटिव और 10 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 30,708 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 13,836 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 17 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 17 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,165 हो गई है। मृतकों का 1.66 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 368 हो गई है। यहां पर 97.84 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,688 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.49 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 109 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 70,297 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 157 नेगेटिव और 17 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 61 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 61 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,40,718 तक जा पहुंची है इनमें 598 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,37,423 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2259 तक पहुंच गई है। 41 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 13, कल्याण पश्चिम में 27, डोंबिवली पूर्व में 11, डोंबिवली पश्चिम में 8, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇