💥 उल्हासनगर में नए मरीज 6, एक्टिव मरीज 80
कोरोना मुक्त 20,548, मृत्यु 608, कुल संख्या 21,236
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 8, एक्टिव मरीज 116
कोरोना मुक्त 19,751, मृत्यु 541, कुल संख्या 20,408
💥 बदलापुर में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 125
कोरोना मुक्त 21,568, मृत्यु 364, कुल संख्या 22,057
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 63, एक्टिव 484
कोरोना मुक्त 1,37,055, मृत्यु 2250, कुल 1,40,223
हीरो बोधा / करण बोधा
उद्धव ठाकरे ने लोगों को ऐसे चेताया
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब पूरी तरह से नियंत्रण में है, मगर तीसरी लहर को लेकर उद्धव सरकार कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है। महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को दावा किया कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर कंट्रोल में है। इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आम लोगों से खासकर आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना के प्रोटोकॉल को अपनाने की अपील की। उद्धव ठाकरे ने राज्य के लोगों को आगाह किया कि दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 5,132 नए मामले सामने आए और 158 मौतें हुईं। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक बयान में सरकार ने कहा कि औसत साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट अब घटकर 2.4% हो गई है। इसके अलावा, राज्य के 36 जिलों में से नंदुरबार जिले में शून्य रोगी मिले, छह जिलों में 10 से कम और आठ जिलों में 100 से कम रोगी सामने आए। राज्य सरकार ने यह भी कहा कि 45 से ऊपर के लगभग 50% नागरिकों को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक दी गई है, जबकि 18-45 आयु वर्ग में यह संख्या 25% है। कुल मिलाकर, 5 करोड़ से अधिक नागरिकों को एक खुराक दी गई है, जबकि 13,307,000 लोगों को बुधवार तक पूरी तरह से टीका लगाया गया था। राज्य निगरानी अधिकारी डॉ प्रदीप अवाटे ने कहा कि आंकड़े कोरोना के मामलों में कमी की ओर संकेत देते हैं। उन्होंने कहा कि जब पॉजिटिविटी रेट 5% से कम हो जाती है, तो यह इशारा करता है कि वायरस कंट्रोल में है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने परीक्षण, संपर्क ट्रेसिंग और दवा के अपने मानक प्रथाओं के अलावा वायरस से निपटने के लिए स्थानीय कारकों को भी ध्यान में रखा।
उल्हासनगर में 6 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 6 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,236 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 608 हो गई है। आज 10 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,548 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.76 बताया गया है। वहीं 80 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 3, होम आयसोलेशन में 59 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6430 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3305 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 30,588 तथा 45 वर्ष से अधिक 81,927 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 8 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 8 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,408 हो गई है। 96.78 प्रतिशत के साथ आज तक 19,751 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.56 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 116 हैं। मृतकों की कुल संख्या 541 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,11,423 पहुंच गई है। आज 215 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 207 नेगेटिव और 8 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 27,671 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 13,102 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 9 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 9 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,057 हो गई है। मृतकों का 1.65 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 364 हो गई है। यहां पर 97.78 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,568 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.56 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 125 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 68,786 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 192 नेगेटिव और 9 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 63 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 63 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,40,223 तक जा पहुंची है इनमें 484 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,37,055 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2250 तक पहुंच गई है। 32 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 6, कल्याण पश्चिम में 25, डोंबिवली पूर्व में 13, डोंबिवली पश्चिम में 14, मांडा टिटवाला में 3, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇