💥 उल्हासनगर में नए मरीज 6, एक्टिव मरीज 101
कोरोना मुक्त 20,491, मृत्यु 600, कुल संख्या 21,192
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 13, एक्टिव मरीज 121
कोरोना मुक्त 19,683, मृत्यु 539, कुल संख्या 20,343
💥 बदलापुर में नए मरीज 19, एक्टिव मरीज 178
कोरोना मुक्त 21,434, मृत्यु 363, कुल संख्या 21,975
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 66, एक्टिव 640
कोरोना मुक्त 1,36,619, मृत्यु 2244, कुल 1,39,922
हीरो बोधा / करण बोधा
फोन पर शख्स ने ऐप के जरिए बदल दी थी आवाज
मुंबई। महाराष्ट्र के गृह विभाग के अधिकारियों को फोन कर कथित तौर पर खुद को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार बताने वाले एक व्यक्ति और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी खुद को पवार बताते हुए स्थानांतरण जैसे विषयों पर बात कर रहा था। राज्य सरकार के यहां स्थित मुख्यालय 'मंत्रालय में गृह विभाग के अधिकारियों को शक हुआ कि कोई फोन पर पवार की आवाज बनाकर बात कर रहा है जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में गामदेवी पुलिस थाने में बुधवार रात को भारतीय दंड संहिता की धारा 419 के तहत मामला दर्ज किया गया। मुंबई अपराध शाखा के उगाही रोधी प्रकोष्ठ (एईसी) ने भी समानांतर जांच की और मुख्य आरोप तथा उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। अभी तक आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की गई है। अधिकारी ने कहा कि जांच में पता चला है कि आरोपी ने एक ऐप का प्रयोग किया था जिसकी सहायता से फोन पर आवाज बदली जा सकती है।
उल्हासनगर में 6 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 6 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,192 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 600 हो गई है। आज 7 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,492 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.69 बताया गया है। वहीं 101 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 4, होम आयसोलेशन में 71 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6414 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3303 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 26,609 तथा 45 वर्ष से अधिक 77,784 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 13 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 13 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,343 हो गई है। 96.75 प्रतिशत के साथ आज तक 19,683 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.59 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 121 हैं। मृतकों की कुल संख्या 539 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,09,961 पहुंच गई है। आज 245 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 221 नेगेटिव और 13 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 26,520 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 12,183 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 19 नए पाॅजिटीव, 3 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 19 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,975 हो गई है। आज 3 मरीज की मौत के बाद मृतकों का 1.65 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 363 हो गई है। यहां पर 97.53 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,434 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.81 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 178 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 67,447 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 180 नेगेटिव और 19 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 66 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 66 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,39,922 तक जा पहुंची है इनमें 640 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,36,619 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2244 तक पहुंच गई है। 72 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 6, कल्याण पश्चिम में 18, डोंबिवली पूर्व में 30, डोंबिवली पश्चिम में 5, मांडा टिटवाला में 6, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇