💥 उल्हासनगर में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 94
कोरोना मुक्त 20,522, मृत्यु 605, कुल संख्या 21,221
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 6, एक्टिव मरीज 130
कोरोना मुक्त 19,718, मृत्यु 540, कुल संख्या 20,388
💥 बदलापुर में नए मरीज 11, एक्टिव मरीज 137
कोरोना मुक्त 21,529, मृत्यु 363, कुल संख्या 22,029
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 24, एक्टिव 525
कोरोना मुक्त 1,36,889, मृत्यु 2245, कुल 1,40,083
हीरो बोधा / करण बोधा
2 महंगी कार और करोड़ों की संपत्ति
जानें पुलिस ने क्यों लगाया MCOCA
मुंबई। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने वसूली के आरोपी एक करोड़पति फेरीवाला, उसकी पत्नी और छह अन्य सहयोगियों के खिलाफ सख्त महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) लगाया है और उसकी कई संपत्तियों को कुर्क कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी संतोष कुमार सिंह उर्फ बबलू ठाकुर के पास करोड़ों की संपत्ति है जिसमें दो महंगी कारें और एक मोटरसाइकिल, मुंबई में 10 घर, उत्तर प्रदेश में उसके पैतृक स्थान में दो भूखड, पांच एकड़ कृषि भूमि, डेढ़ किलोग्राम सोना, 10 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी और बैंक के करीब 30 खातों में नकदी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ठाकुर रेलवे स्टेशनों पर हॉकरों से कथित तौर पर पैसा वसूलने में संलिप्त है और पैसा देने से इनकार करने पर वह उन्हें मारता और धारदार हथियारों से उन पर हमले करता है। उन्होंने बताया कि अन्य प्रावधानों के अलावा आरोपी के खिलाफ सख्त मकोका के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी दादर, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), भायखला और कुर्ला रेलवे स्टेशनों के साथ ही पड़ोस के ठाणे शहर और कल्याण कस्बे में स्टेशनों पर भी वसूली रैकेट चला रहा है। दादर जीआरपी के वरिष्ठ निरीक्षक ज्ञानेश्वर कातकर ने कहा कि ठाकुर और उसकी पत्नी रीता सिंह के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और उनमें से कई अब भी अदालत में लंबित हैं। अधिकारी ने बताया, “हमने ठाकुर, उसकी पत्नी और छह अन्य सहयोगियों के खिलाफ मकोका लगाया और उनकी संपत्ति कुर्क की है। उनके खिलाफ आखिरी मामला भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की धारा 387 (वसूली) और 392 (लूट) के तहत दर्ज है और जांच अभी जारी है।
उल्हासनगर में 4 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 4 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,221 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 605 हो गई है। आज 7 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,522 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.71 बताया गया है। वहीं 94 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 3, होम आयसोलेशन में 64 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6419 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3304 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 28,272 तथा 45 वर्ष से अधिक 79,458 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 6 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 6 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,388 हो गई है। 96.71 प्रतिशत के साथ आज तक 19,718 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.63 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 130 हैं। मृतकों की कुल संख्या 540 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,10,774 पहुंच गई है। आज 168 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 162 नेगेटिव और 6 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 27,671 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 12,752 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 11 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 11 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,029 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 363 हो गई है। यहां पर 97.73 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,529 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.62 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 137 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 68,197 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 141 नेगेटिव और 11 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 24 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 24 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,40,083 तक जा पहुंची है इनमें 525 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,36,889 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2245 तक पहुंच गई है। 55 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 3, कल्याण पश्चिम में 9, डोंबिवली पूर्व में 6, डोंबिवली पश्चिम में 6, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇