💥 उल्हासनगर में नए मरीज 16, एक्टिव मरीज 124
कोरोना मुक्त 20,419, मृत्यु 588, कुल संख्या 21,131
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 149
कोरोना मुक्त 19,566, मृत्यु 532, कुल संख्या 20,247
💥 बदलापुर में नए मरीज 21, एक्टिव मरीज 190
कोरोना मुक्त 21,267, मृत्यु 359, कुल संख्या 21,816
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 61, एक्टिव 772
कोरोना मुक्त 1,36,058, मृत्यु 2230, कुल 1,39,462
हीरो बोधा / करण बोधा
टिटवाला पुलिस को मिली सफलता
कल्याण। एक महिला के बैग रखा हुआ सोना चुराकर रफूचक्कर हुई 2 महिलाओं को शिकायत करने के बाद टिटवाला पुलिस द्वारा आरोपी महिलाओं को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया है औऱ आगे की जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण तालुका पुलिस के अंतर्गत टिटवाला बाजार की रहने वाली एक 50 वर्षीय पार्वतीबाई बोराडे नामक महिला सोमवार को जब टिटवाला बाजार में खरीदारी कर रही थी तभी एक अज्ञात आरोपी ने उसके हाथ में पकड़े बैग को काट दिया और बैग से 52,000 रुपये मूल्य का करीब 2 तोला सोना चुरा लिया, इसका पता चलने पर महिला की शिकायत पर टिटवाला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करके जांच शुरू की गयी और मामले के आरोपियों की पहचान अंबिवली निवासी 27 वर्षीय ज्योति अनिल धोत्रे, औरअंबिवली की ही रहने वाली 35 वर्षीय पिंकी मनोज सालुंके के रूप में हुई और दोनों आरोपी महिलाओं को 24 घंटों के अंदर टिटवाला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजू बंजारी के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक काजोल यादव की टीम ने गिरफ्तार कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही हैं।
उल्हासनगर में 16 नए मरीज, 3 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 16 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,131 हो गई है। आज 3 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 588 हो गई है। आज 8 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,419 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.63 बताया गया है। वहीं 124 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 9, होम आयसोलेशन में 81 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 4, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 5 और उल्हासनगर-5 में 4 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6414 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3303 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 22,203 तथा 45 वर्ष से अधिक 74,136 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 10 नए मरीज, 1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 10 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,247 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 19,566 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.75 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 149 हैं। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 532 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,08,331 पहुंच गई है। आज 186 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 178 नेगेटिव और 10 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 25,416 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 11,209 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 21 नए पाॅजिटीव, 5 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 21 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,816 हो गई है। आज 5 मरीज की मौत के बाद मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 359 हो गई है। यहां पर 97.48 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,267 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.87 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 190 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 65,555 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 289 नेगेटिव और 21 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 61 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 61 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,39,462 तक जा पहुंची है इनमें 772 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,36,058 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2230 तक पहुंच गई है। 82 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 7, कल्याण पश्चिम में 15, डोंबिवली पूर्व में 20, डोंबिवली पश्चिम में 12, मांडा टिटवाला में 3, पिसवली में 0 तथा मोहना में 4 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇