💥 उल्हासनगर में नए मरीज 11, एक्टिव मरीज 119
कोरोना मुक्त 20,411, मृत्यु 585, कुल संख्या 21,115
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 152
कोरोना मुक्त 19,554, मृत्यु 531, कुल संख्या 20,237
💥 बदलापुर में नए मरीज 18, एक्टिव मरीज 185
कोरोना मुक्त 21,256, मृत्यु 354, कुल संख्या 21,795
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 73, एक्टिव 795
कोरोना मुक्त 1,35,983, मृत्यु 2228, कुल 1,39,401
हीरो बोधा / करण बोधा
व्यापारियों को मिली त्यौहार की सौगात
केवल रविवार को ही पूर्ण बंद
उल्हासनगर। आखिरकार ठाणे जिलाधिकारी ने मंगलवार 3 अगस्त को शाम 5 बजे आदेश जारी करते हुए व्यापारियों को त्यौहार की सौगात देते हुए सभी दुकानों को रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी है। यह आदेश उल्हासनगर महानगरपालिका, अंबरनाथ नगरपालिका, कल्याण-डोंबिवली मनपा, ठाणे मनपा, नवी मुंबई मनपा, मिरा-भाईंदर, वसई विरार मनपा क्षेत्र के लिए लागू किया गया है। ब्रेक द चेन मुहिम के तहत ठाणे जिलाधिकारी ने बताया है कि सोमवार से शनिवार तक सभी दुकानें रात 10 बजे तक खुली रहेंगी और रविवार को पूर्ण रूप से सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा केवल अत्यावश्यक सेवा की दुकानें प्रतिदिन खुलेंगी। वहीं होटल चालकों को किसी भी तरह की राहत न देते हुए उन्हें सोमवार से शनिवार तक शाम 4 बजे तक ही 50 प्रतिशत ग्राहकों को अनुमति दी है और पार्सल सेवा रात तक जारी रखने को कहा है। प्ले ग्राऊंड व गार्डन को खोलने की भी अनुमति दी है। जिम, सैलून भी अब रात 10 बजे तक खोले जा सकेंगे। केवल धार्मिक स्थल तथा सिनेमा घर को खोलने की अनुमति सरकार ने नहीं दी है। ज्ञात हो कि अगस्त माह से त्यौहार की शुरुवात हो रही है ऐसे में रात 10 बजे तक दुकानों को खोलने का आदेश आना यह व्यापारियों के लिए सबसे बड़ी सौगात है। व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। एक दिन आदेश में देरी हुई लेकिन व्यापारियों में खुशी देखी जा रही है। अब बाजारों में पहले की ही तरह रौनक देखने को मिलेगी। अंबरनाथ और उल्हासनगर के व्यापारी संघटनाओं ने रात 8 बजे तक दुकानें खोलने की मांग की थी लेकिन जिलाधिकारी ने रात 10 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति देकर व्यापारियों की खुशी डबल कर दी है।
उल्हासनगर में 11 नए मरीज, 3 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 11 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,115 हो गई है। आज 3 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 585 हो गई है। आज 6 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,411 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.67 बताया गया है। वहीं 119 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 7, होम आयसोलेशन में 78 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 5 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6414 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3302 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 21,394 तथा 45 वर्ष से अधिक 73,225 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 4 नए मरीज, 1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 4 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,237 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 19,554 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.75 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 152 हैं। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 531 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,08,132 पहुंच गई है। आज 152 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 148 नेगेटिव और 4 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 25,226 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 11,009 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 18 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 18 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,795 हो गई है। मृतकों का 1.62 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 354 हो गई है। यहां पर 97.52 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,256 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.84 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 185 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 65,250 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 210 नेगेटिव और 18 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 73 नए पाॅजिटीव, 3 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 73 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,39,401 तक जा पहुंची है इनमें 795 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,35,983 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 3 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2228 तक पहुंच गई है। 85 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 8, कल्याण पश्चिम में 20, डोंबिवली पूर्व में 16, डोंबिवली पश्चिम में 23, मांडा टिटवाला में 4, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇