💥 उल्हासनगर में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 87
कोरोना मुक्त 20,531, मृत्यु 605, कुल संख्या 21,223
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 123
कोरोना मुक्त 19,726, मृत्यु 541, कुल संख्या 20,390
💥 बदलापुर में नए मरीज 11, एक्टिव मरीज 138
कोरोना मुक्त 21,538, मृत्यु 364, कुल संख्या 22,040
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 32, एक्टिव 474
कोरोना मुक्त 1,36,968, मृत्यु 2246, कुल 1,40,115
हीरो बोधा / करण बोधा
लोगों ने किया विरोध
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में मंगलवार से स्कूलों को फिर से खोलने के अपने फैसले को लोगों के विरोध के बाद टाल दिया। राज्य में कोविड -19 टास्क फोर्स ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा पांच और आठ के लिए और शहरी क्षेत्रों में कक्षा आठ से 12 के लिए व्यक्तिगत रूप से शिक्षण फिर से शुरू करने के सरकार के पहले के फैसले के पक्ष में नहीं थे। उनका कहना है कि क्योंकि अंडर -18 आबादी को अभी तक टीका नहीं लगाया गया है इसलिए खतरा बना हुआ है। इस बीच, मुंबई में कोरोना के 195 मामले दर्ज किए गए। जो दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से देखी गई मैक्सिमम संख्या से काफी कम है। प्रशासन ने यह भी कहा है कि 18 साल से कम उम्र के लोगों को छोड़कर सभी मॉल कर्मचारियों और आगंतुकों को पूरी तरह से टीका लगा होना चाहिए। महाराष्ट्र में सोमवार को 4,145 नए मामले दर्ज किए गए और महामारी के कारण 100 मौतें हुईं। सोमवार को 152,165 टेस्ट किए गए, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 5,811 थी। वर्तमान में राज्य भर में 62,452 सक्रिय कोविड -19 रोगी हैं, जिनमें केवल पुणे में 14,610 हैं, इसके बाद ठाणे में 6,938 और सतारा में 6,909 हैं। राज्य में सोमवार को कुल 625,414 टीके की खुराक दी गई।
उल्हासनगर में 2 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 2 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,223 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 605 हो गई है। आज 9 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,531 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.74 बताया गया है। वहीं 87 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 3, होम आयसोलेशन में 59 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6419 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3304 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 28,272 तथा 45 वर्ष से अधिक 79,458 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 2 नए मरीज, 1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 2 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,390 हो गई है। 96.75 प्रतिशत के साथ आज तक 19,723 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.60 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 123 हैं। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 541 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,11,024 पहुंच गई है। आज 164 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 162 नेगेटिव और 4 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 27,671 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 12,752 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 11 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 11 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,040 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों का 1.65 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 364 हो गई है। यहां पर 97.72 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,538 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.62 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 138 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 68,406 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 191 नेगेटिव और 11 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 32 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 32 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,40,115 तक जा पहुंची है इनमें 474 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,36,968 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2246 तक पहुंच गई है। 82 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 1, कल्याण पश्चिम में 14, डोंबिवली पूर्व में 12, डोंबिवली पश्चिम में 5, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇