💥 उल्हासनगर में नए मरीज 08, एक्टिव मरीज 110
कोरोना मुक्त 20,447, मृत्यु 594, कुल संख्या 21,151
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 17, एक्टिव मरीज 155
कोरोना मुक्त 19,600, मृत्यु 536, कुल संख्या 20,291
💥 बदलापुर में नए मरीज 20, एक्टिव मरीज 178
कोरोना मुक्त 21,346, मृत्यु 360, कुल संख्या 21,884
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 89, एक्टिव 766
कोरोना मुक्त 1,36,273, मृत्यु 2237, कुल 1,39,681
हीरो बोधा / करण बोधा
महाराष्ट्र से आ रही अच्छी खबर
मुंबई। कोरोना की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र हुआ था। हालांकि धीरे-धीरे स्थिति सामान्य की तरफ बढ़ रही है। अब तक तीन जिले कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। शुक्रवार को भंडारा जिला को कोरोनो वायरस मुक्त घोषित किया गया। जिले में इलाज के तहत एकमात्र मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। शुक्रवार के यहां एक भी नया मामला सामने नहीं आया। जिला सूचना अधिकारी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उचित योजना और सामूहिक प्रयासों के साथ-साथ ट्रेसिंग, परीक्षण और उपचार ने भंडारा को 15 महीने बाद कोरोना वायरस से मुक्त करने में मदद की है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इलाज के तहत एकमात्र कोरोना रोगी को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। आपको बता दें कि जिले में बीते 24 घंटों में 578 व्यक्तियों का कोरोना वायरस परीक्षण किया गया। उनमें से कोई भी कोरोना सं संक्रमित नहीं मिले। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, "जिले में अब कोई कोरोना वायरस रोगी नहीं हैं।" जिला कलेक्टर संदीप कदम ने कहा कि पूर्वी महाराष्ट्र में स्थित भंडारा को बीमारी मुक्त बनाने में प्रशासन के सामूहिक प्रयासों और लोगों के सहयोग ने अहम भूमिका निभाई।'' उन्होंने कहा, "हालांकि, आज जिले में कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या शून्य है। लोगों को आने वाले दिनों में सावधान रहने और COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की आवश्यकता है।" जिला सिविल सर्जन डॉ आरएस फारूकी ने कहा कि कोरोना वायरस एक संचारी रोग है और इसके प्रसार को रोकने का एकमात्र तरीका फेस मास्क पहनना, सामाजिक दूरी और स्वच्छता बनाए रखने जैसे प्रोटोकॉल का पालन करना है। उन्होंने कहा कि महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक कदम उठाए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भंडारा जिले में अब तक 59,809 कोरोना वायरस के मामले सामने आए। साथ ही 1,133 मौतें हुई हैं।
उल्हासनगर में 8 नए मरीज, 2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 8 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,151 हो गई है। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 594 हो गई है। आज 5 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,447 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.67 बताया गया है। वहीं 110 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 6, होम आयसोलेशन में 69 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6414 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3303 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 22,947 तथा 45 वर्ष से अधिक 74,250 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 17 नए मरीज, 1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 17 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,291 हो गई है। 96.59 प्रतिशत के साथ आज तक 19,600 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.76 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 155 हैं। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 536 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,08,957 पहुंच गई है। आज 197 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 180 नेगेटिव और 17 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 26,194 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 11,758 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 20 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 20 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,884 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 360 हो गई है। यहां पर 97.54 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,346 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.81 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 178 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 66,295 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 221 नेगेटिव और 20 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 89 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 89 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,39,681 तक जा पहुंची है इनमें 766 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,36,273 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2237 तक पहुंच गई है। 66 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 7, कल्याण पश्चिम में 27, डोंबिवली पूर्व में 27, डोंबिवली पश्चिम में 21, मांडा टिटवाला में 4, पिसवली में 0 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇