💥 उल्हासनगर में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 117
कोरोना मुक्त 20,405, मृत्यु 582, कुल संख्या 21,104
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 153
कोरोना मुक्त 19,550, मृत्यु 530, कुल संख्या 20,233
💥 बदलापुर में नए मरीज 20, एक्टिव मरीज 194
कोरोना मुक्त 21,229, मृत्यु 354, कुल संख्या 21,777
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 64, एक्टिव 810
कोरोना मुक्त 1,35,898, मृत्यु 2225, कुल 1,39,328
हीरो बोधा / करण बोधा
ठाणे जिले के शहरों के लिए आदेश आना अभी बाकी
ठाणे जिलाधिकारी के आदेश का व्यापारियों को इंतजार
पुणे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है सोमवार को ऐलान किया कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण दर कम है वहां अब रात 8 बजे तक दुकानें खुल सकेंगी और इसको लेकर सरकार आज ही आदेश जारी करेगी।उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई के लोकल ट्रेनों में सभी लोगों को पहले फेज में यात्रा की अनुमति देना मुश्किल होगा, क्योंकि प्रतिबंधों में ढील धीरे-धीरे दी जा रही है। ठाणे जिलाधिकारी द्वारा आज रात तक आदेश आ सकता है ऐसा व्यापारी संगठनाओं ने बताया है। सांगली में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए ठाकरे ने उन इलाकों के लोगों से सहयोग की अपील की, जहां अधिक केस होने की वजह से अभी प्रतिबंधों में ढील नहीं दी जा रही है। उद्धव ने कहा, ''जहां तक प्रतिबंधों में ढील देने का सवाल है, राज्य सरकार दुकानों को रात 8 बजे तक (जहां संक्रमण दर कम है) खोलने के लिए आज एक आदेश जारी कर रही है। हालांकि, जहां केस अभी कम नहीं हुए हैं, प्रतिबंध जारी रहेंगे।'' राज्य में कई व्यापारिक संगठनों और विपक्षी दल बीजेपी ने दुकानों को खोलने का समय शाम 4 बजे से बढ़ाकर 8 बजे रात तक करने की मांग की थी। ठाकरे ने कहा कि सतारा, सांगली, कोल्हापुर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में कोरोना की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने कहा, ''मैंने जिला कलेक्टर्स से कहा है कि टेस्टिंग में इजाफा किया जाए।'' कल्याण, अंबरनाथ और उल्हासनगर के व्यापारियों को भी रात 8 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति मिल सकती है। ठाणे जिलाधिकारी द्वारा अधिकृत रूप से आदेश निकालने का इंतजार सभी को है।
12वीं के परिणाम शाम 4 बजे घोषित होंगे
मुंबई। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा 12वीं कक्षा के परिणाम मंगलवार 3 अगस्त को शाम 4 बजे ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे। इस वर्ष कोरोना के कारण इस परीक्षा को रद्द करने के कारण छात्रों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार अंक दिए जाएंगे। महाराष्ट्र की 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा वर्ष 2021 में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किए गए 12वीं के ऑनलाइन परिणाम मंगलवार 3 अगस्त को शाम 4 बजे घोषित किए जाएंगे। यह जानकारी राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने दी। कोरोना महामारी के चलते इस साल पहली बार 12वीं की परीक्षा रद्द की गई है। नतीजतन, छात्रों का मूल्यांकन पूरे वर्ष के साथ-साथ पिछले वर्ष के उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया।
कहां देखें परीक्षा परिणाम?
वेबसाइट mahresult.nic.in पर छात्र रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा, परिणाम राज्य बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mahahsscboard. in पर घोषित किए जाएंगे।
उल्हासनगर में 9 नए मरीज, 3 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 9 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,104 हो गई है। आज 3 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 582 हो गई है। आज 5 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,405 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.69 बताया गया है। वहीं 117 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 6, होम आयसोलेशन में 73 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 6, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6414 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3302 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 20,661 तथा 45 वर्ष से अधिक 72,522 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 10 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 10 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,233 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 19,550 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.75 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 153 हैं। मृतकों की कुल संख्या 530 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,07,970 पहुंच गई है। आज 167 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 157 नेगेटिव और 10 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 25,106 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 10,597 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 20 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 20 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,777 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों का 1.62 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 354 हो गई है। यहां पर 97.48 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,229 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.89 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 194 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 65,027 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 240 नेगेटिव और 20 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 64 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 64 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,39,328 तक जा पहुंची है इनमें 810 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,35,898 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2225 तक पहुंच गई है। 62 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 14, कल्याण पश्चिम में 18, डोंबिवली पूर्व में 15, डोंबिवली पश्चिम में 9, मांडा टिटवाला में 4, पिसवली में 0 तथा मोहना में 4 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇