💥 उल्हासनगर में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 103
कोरोना मुक्त 20,504, मृत्यु 603, कुल संख्या 21,210
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 6, एक्टिव मरीज 132
कोरोना मुक्त 19,698, मृत्यु 539, कुल संख्या 20,369
💥 बदलापुर में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 150
कोरोना मुक्त 21,488, मृत्यु 363, कुल संख्या 22,001
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 54, एक्टिव 664
कोरोना मुक्त 1,36,682, मृत्यु 2245, कुल 1,40,015
हीरो बोधा / करण बोधा
महाराष्ट्र में अब तक 5 की मौत, 66 मरीज मिले
कुछ ने ली थी दोनों डोज
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से संक्रमित अब तक 66 मरीज मिले हैं और उनमें से पांच की मौत हो चुकी है। इन 66 मरीजों में से कुछ ने टीके की दोनों खुराक ले रखी थी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य के विभिन्न हिस्सों से मरीजों के लिए गए नमूनों के जीनोम अनुक्रमण जांच में ये मामले आए। मुंबई में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप के संक्रमण से 63 वर्षीय महिला की मौत का पहला मामला सामने आया है। बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि वायरस के इस स्वरूप से जुलाई के अंतिम सप्ताह में जान गंवाने वाली इस बुजुर्ग महिला को कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराकें दी गई थीं। बीएमसी अधिकारियों ने कहा कि महिला की मौत के बाद उसके करीबी संपर्क में रहे कम से कम दो अन्य लोगों में भी वायरस के इस स्वरूप के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वायरस का यह स्वरूप बेहद संक्रामक है। डेल्टा प्लस स्वरूप के सबसे ज्यादा 13 मामले उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव से आए हैं। वहीं रत्नागिरि से 12 और मुंबई से 11 मामले आ चुके हैं। बाकी मामलों अन्य स्थानों के हैं। बता दें कि सबसे अधिक डराने वाली बात यह है कि कोरोना के दोनों टीके लेने के बाद भी अब डेल्टा से लोगों के मरने की खबर है। गौरतलब है कि अब महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर से सिर उठा रहा है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को 6686 कोरोना के केस मिले और 158 लोगों की मौत हो गई। इससे महाराष्ट्रम में कोरोना के कुल मामले 6382076 और मौतों की संख्या 134730 हो गई।
उल्हासनगर में 4 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 4 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,210 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 603 हो गई है। आज 8 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,504 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.67 बताया गया है। वहीं 103 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 7, होम आयसोलेशन में 73 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 2 और उल्हासनगर-5 में 5 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6414 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3303 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 26,609 तथा 45 वर्ष से अधिक 77,784 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 6 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 6 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,369 हो गई है। 96.70 प्रतिशत के साथ आज तक 19,698 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.64 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 132 हैं। मृतकों की कुल संख्या 539 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,10,404 पहुंच गई है। आज 262 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 256 नेगेटिव और 6 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 26,520 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 12,183 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 10 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 10 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,001 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 363 हो गई है। यहां पर 97.66 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,488 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.68 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 150 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 67,827 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 181 नेगेटिव और 10 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 54 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 54 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,40,015 तक जा पहुंची है इनमें 664 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,36,682 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2245 तक पहुंच गई है। 66 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 8, कल्याण पश्चिम में 9, डोंबिवली पूर्व में 17, डोंबिवली पश्चिम में 17, मांडा टिटवाला में 3, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇