💥 उल्हासनगर में नए मरीज 06, एक्टिव मरीज 113
कोरोना मुक्त 20,434, मृत्यु 590, कुल संख्या 21,137
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 06, एक्टिव मरीज 144
कोरोना मुक्त 19,576, मृत्यु 533, कुल संख्या 20,253
💥 बदलापुर में नए मरीज 28, एक्टिव मरीज 186
कोरोना मुक्त 21,298, मृत्यु 359, कुल संख्या 21,844
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 82, एक्टिव 746
कोरोना मुक्त 1,36,160, मृत्यु 2233, कुल 1,39,544
हीरो बोधा / करण बोधा
बैग से बरामद हुए चोरी के इंजेक्शन
मुंबई। कोरोना के इलाज में काम आने वाले इंजेक्शन रेमडेसिविर (Remdesivir) सहित कुछ और दवाओं की कालाबाजारी के आरोप में नागपुर के एक वार्डब्याय को कोर्ट ने 5 साल के सश्रम कारावास के साथ आर्थिक जुर्माने की सजा सुनाई है। इससे पहले 23 जुलाई को नागपुर में ही एक और वार्डब्वाय को रेमडेसिविर कालाबाजारी के ही मामले में तीन साल की सजा सुनाई जा चुकी है। वार्ड ब्वाय शेख आरिफ शेख रफीक (22 वर्ष) नागपुर के होप हास्पिटल में काम करता था। इसी वर्ष कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 23 अप्रैल को जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो बैग से दो रेमडेसिविर, चार पेंटाप्राजोल, एवं एक-एक मेरोपेनीम, पेप्रोसेलीन एवं सुसीनेक्स इंजेक्शन बरामद हुए। बताया जाता है कि ये सारे इंजेक्शन उसने होप हास्पिटल की ही फार्मेसी से चुराए थे, और जरूरतमंद मरीजों को इनकी कालाबाजारी करना चाहता था। इस घटना के बाद 24 अप्रैल को ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। अभियोजन पक्ष की ओर से शेख आरिफ के विरुद्ध 13 गवाह पेश किए गए थे। आज अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पी.बी.घुगे ने उसे कई अलग-अलग धाराओं के तहत कुल पांच वर्ष के सश्रम कारावास एवं कुछ आर्थिक जुर्माने की सजा सुनाई। आर्थिक जुर्माना न भर पाने की स्थिति में उसे एक वर्ष और जेल में गुजारना होगा। 10 दिन के अंदर रेमडेसिविर की कालाबाजारी के मामले में नागपुर में ही दूसरे वार्डब्वाय को सजा सुनाई गई है। इससे पहले 23 जुलाई को एक अन्य वार्डब्वाय महेंद्र रतनलाल रंगारी को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने तीन वर्ष के कारावास की सजा सुनाई थी। यह वार्डब्वाय नागपुर के क्रीडा चौक स्थित ओजस कोविड सेंटर में कार्यरत था।
उल्हासनगर में 6 नए मरीज, 2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 6 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,137 हो गई है। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 590 हो गई है। आज 15 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,434 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.67 बताया गया है। वहीं 113 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 8, होम आयसोलेशन में 72 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 2 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6414 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3303 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 22,203 तथा 45 वर्ष से अधिक 74,136 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 6 नए मरीज, 1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 6 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,253 हो गई है। 96.65 प्रतिशत के साथ आज तक 19,576 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.71 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 144 हैं। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 533 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,08,527 पहुंच गई है। आज 180 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 174 नेगेटिव और 6 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 25,716 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 11,346 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 28 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 28 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,844 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 359 हो गई है। यहां पर 97.50 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,298 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.85 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 186 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 65,844 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 270 नेगेटिव और 28 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 82 नए पाॅजिटीव, 3 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 82 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,39,544 तक जा पहुंची है इनमें 746 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,36,160 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 3 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2233 तक पहुंच गई है। 105 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 23, कल्याण पश्चिम में 26, डोंबिवली पूर्व में 19, डोंबिवली पश्चिम में 09, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇