💥 उल्हासनगर में नए मरीज 13, एक्टिव मरीज 103
कोरोना मुक्त 20,476, मृत्यु 599, कुल संख्या 21,178
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 12, एक्टिव मरीज 124
कोरोना मुक्त 19,654, मृत्यु 538, कुल संख्या 20,316
💥 बदलापुर में नए मरीज 15, एक्टिव मरीज 177
कोरोना मुक्त 21,395, मृत्यु 360, कुल संख्या 21,932
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 31, एक्टिव 651
कोरोना मुक्त 1,36,489, मृत्यु 2241, कुल 1,39,798
हीरो बोधा / करण बोधा
शहरी क्षेत्रों में कक्षा 8वीं से 12वीं तक के चलेंगे क्लास
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने 17 अगस्त से स्कूलों को खोलने का फैसला किया है। सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 17 अगस्त से ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 5वीं से 8वीं और शहरी क्षेत्रों में कक्षा 8वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोला जाएगा। सरकार ने कहा कि जिला और स्थानीय अधिकारी स्थिति की समीक्षा करने के बाद अंतिम निर्णय लेंगे। बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच राज्य में स्कूलों को बंद कर दिया गया था। अब जब राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखने को मिली है तब उद्धव सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया है।
बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच राज्य में स्कूलों को बंद कर दिया गया था। अब जब राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखने को मिली है तब उद्धव सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया है। वैसे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब भी रोजाना 4-6 हजारा नए मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के भी मामले सामने आ चुके हैं।
सीईटी का आदेश रद्द
स्कूल खोलने के फैसले से पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने कक्षा 11 में दाखिले के लिए सीईटी कराने का महाराष्ट्र सरकार का आदेश रद्द कर दिया और कहा कि यह ''घोर अन्याय का मामला है तथा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर छात्रों के जीवन के लिए इससे खतरा उत्पन्न होगा। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कक्षा 11 में प्रवेश के वास्ते दसवीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए 21 अगस्त को प्रत्यक्ष रूप से सीईटी का आयोजन होना था।
उल्हासनगर में 13 नए मरीज, 2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 13 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,178 हो गई है। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 599 हो गई है। आज 13 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,476 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.69 बताया गया है। वहीं 103 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 4, होम आयसोलेशन में 74 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 4, उल्हासनगर-4 में 9 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6414 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3303 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 22,947 तथा 45 वर्ष से अधिक 74,250 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 12 नए मरीज, 2 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 12 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,316 हो गई है। 96.74 प्रतिशत के साथ आज तक 19,654 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.61 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 124 हैं। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 538 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,09,521 पहुंच गई है। आज 212 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 200 नेगेटिव और 12 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 26,520 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 12,183 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 15 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 15 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,932 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 360 हो गई है। यहां पर 97.55 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,395 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.80 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 177 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 66,997 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 240 नेगेटिव और 15 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 31 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 31 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,39,798 तक जा पहुंची है इनमें 651 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,36,489 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2241 तक पहुंच गई है। 82 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 2, कल्याण पश्चिम में 8, डोंबिवली पूर्व में 10, डोंबिवली पश्चिम में 4, मांडा टिटवाला में 5, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇