💥 उल्हासनगर में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 80
कोरोना मुक्त 20,621, मृत्यु 618, कुल संख्या 21,319
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 5, एक्टिव मरीज 81
कोरोना मुक्त 19,866, मृत्यु 546, कुल संख्या 20,493
💥 बदलापुर में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 127
कोरोना मुक्त 21,708, मृत्यु 368, कुल संख्या 22,203
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 48, एक्टिव 584
कोरोना मुक्त 1,37,578, मृत्यु 2259, कुल 1,40,859
हीरो बोधा / करण बोधा
मुंबई में फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना के नए केस
मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस केस में एक बार फिर से बृद्धि देखने को मिल रही है। बीएमसी ने मंगलवार को कहा कि मुंबई में कोरोना वायरस के नए केस 300 से बढ़कर 400-450 के आसपास पहुंच गया है। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि मुंबई में कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी के करीब पहुंच गया है। बीएमसी ने कहा है कि केस की बढ़ोतरी के बाद हमने टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है। कई क्षेत्रों में लगे प्रतिबंधों में ढील भी दी गई है लेकिन लोकल ट्रेनों में पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोगों और जरूरी सेवा के कर्माचरियों को ही अनुमति दी जाती है। वहीं, मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस के 333 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई थी।
हाई कोर्ट ने जाहिर की चिंता
दूसरी ओर से बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई में सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ रही लोगों की भीड़ पर मंगलवार को चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर इसे नियंत्रित या सीमित नहीं किया गया, तो शहर को एक बार फिर इस साल कोविड-19 के मामले बढ़ने के दौरान उत्पन्न स्थिति जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। अदालत ने कहा, विशेषज्ञों की राय पर गौर करते हुए, अनिश्चितता की स्थिति और आने वाले उत्सव, जो लोगों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं, हमारी राय है कि यदि सुरक्षात्मक अंतरिम आदेश 30 सितम्बर तक बढ़ाए जाते हैं तो वह न्यायसंगत होगा।
पहले के अनुभव से सीखने की जरूरत
चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता, न्यायमूर्ति एए सयैद, न्यायमूर्ति केके ताडेद और जस्टिस पीबी वरले की एक पूर्ण पीठ ने कहा कि सरकार, अधिकारी और नागरिकों को पूर्व के अनुभवों से सीखना चाहिए और ध्यान रखें कि विशषज्ञों के अनुसार कोविड-19 वैश्विक महामारी की तीसरी लहर बस दस्तक ही देने वाली है। हाई कोर्ट ने कहा कि विभिन्न समाचार पत्रों में मुंबई के जुहू चौपाटी, गिरगांव चौपाटी और मरीन ड्राइव पर लोगों के बढ़ी संख्या में एकत्रित होने की तस्वीरें प्रकाशित हुई हैं। अदालत ने कहा, अगर आप (सरकार) इसे नियंत्रित या सीमित नहीं करेंगे तो, एक बार फिर वही स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। हमें अपने अनुभव से सीखने की जरूरत है।
उल्हासनगर में 7 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 7 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,319 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 618 हो गई है। आज 4 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,621 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.73 बताया गया है। वहीं 80 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 6, होम आयसोलेशन में 45 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 2, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6442 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 44,904 तथा 45 वर्ष से अधिक 93,351 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 5 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 5 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,493 हो गई है। 96.94 प्रतिशत के साथ आज तक 19,866 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.39 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 81 हैं। मृतकों की कुल संख्या 546 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,13,608 पहुंच गई है। आज 184 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 179 नेगेटिव और 5 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 32,357 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 14,437 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 7 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 7 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,203 हो गई है। मृतकों का 1.65 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 368 हो गई है। यहां पर 97.77 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,708 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.57 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 127 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 70,773 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 138 नेगेटिव और 7 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 48 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 48 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,40,859 तक जा पहुंची है इनमें 584 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,37,578 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2259 तक पहुंच गई है। 43 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 4, कल्याण पश्चिम में 16, डोंबिवली पूर्व में 18, डोंबिवली पश्चिम में 8, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇