"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

लॉकडाउन ने बनाया फैशन डिजाइनर को चोर, उल्हासनगर में नए मरीज 229 एक्टिव 2019, अंबरनाथ में नए मरीज 220 एक्टिव 1625, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 1497

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 229, एक्टिव मरीज 2019

कोरोना मुक्त 21,606, मृत्यु 649, कुल संख्या 24,274

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 220, एक्टिव मरीज 1625

कोरोना मुक्त 20,752, मृत्यु 567, कुल संख्या 22,944

💥 बदलापुर में नए मरीज 121, एक्टिव मरीज 977

कोरोना मुक्त 23,114, मृत्यु 380, कुल संख्या 24,471

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 1497, एक्टिव 11484

कोरोना मुक्त 1,43,476, मृत्यु 2350, कुल 1,57,793

हीरो बोधा / करण बोधा
OLX के जरिए बेची चार बाइक, आरटीओ को भी लगाया चूना
दैनिक उल्हास विकास के 40 वर्षों का सफर मुख्य संपादक 
श्री हीरो अशोक बोधा के विशेष साक्षात्कार में जरूर सुने
कल्याण कल्याण-डोंबिवली में बढ़ रहे वाहन चोरी की घटना को देखते हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिए डीसीपी संजय गुंजाल और एसीपी जेडी मोरे ने विशेष टीमों का गठन किया था, और मानपाड़ा थाने की पुलिस टीम बाइक चोरी की घटना की जांच कर रही थी, इसी बीच एक चोरी की बाइक का चालान कटने के बाद उस चालान का मैसेज बाइक के असली मालिक  के मोबाइल पर चला गया, जिसकी बाइक चोरी हो गई थी, और उस व्यक्ति ने मानपाड़ा पुलिस को सूचना इस बात की सूचना दी। मानपाड़ा पुलिस अधिकारी सुनील तरमाले ने मामले की जांच शुरू कर दी और पता चला कि चोरी की उस बाइक का इस्तेमाल पुणे के एक शख्स ने किया था,  पुलिस टीम पुणे पहुंची और उस व्यक्ति से पूछताछ की और पता चला कि उसने यह बाइक OLX के माध्यम से खरीदी थी और समीर शेख नामक शख्स ने यह बाइक बेची थी  पुलिस जांच में पता चला कि समीर शेख नाम का व्यक्ति मौजूद नहीं हैं। अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस ने फौरन जाल बिछाया और युसूफ खान नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया जांच में पता चला कि यूसुफ खान पलावा में रहने वाला एक फैशन डिजाइनर है, वह बेरोजगार था क्योंकि लॉकडाउन में उसके पास कोई काम व नौकरी नहीं थी, और उसने पैसे के लिए बाइक चोरी करने का फैसला किया, चारों बाइकों के फर्जी दस्तावेज बनाकर OLX के जरिए चारों बाइकें बेची,  खुलासा हुआ है कि युसूफ खान ने न सिर्फ बाइक खरीदने वालों को बल्कि आरटीओ को भी ठगा है। युसुफ खान को मानपाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मानपाड़ा पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युसूफ ने और कितनी बाइकें चुराई होंगी।
उल्हासनगर में 229 नए मरीज1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 229 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 24,274 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 649 हो गई है। आज 99 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,606 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 89.01 बताया गया है। वहीं 2019 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 129, होम आयसोलेशन में 1720 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 34, उल्हासनगर-2 में 42, उल्हासनगर-3 में 46, उल्हासनगर-4 में 59 और उल्हासनगर-5 में 48 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। शहर में अब तक 5 लाख 63,473 लोगों ने वैक्सीन लगाई है। 20,331 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3,31,909 तथा 45 वर्ष से अधिक 2,01,128 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है। 15 से 18 वर्ष के 9688 बच्चों ने वैक्सीन का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 220 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 220 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 22,944 हो गई है। 90.44 प्रतिशत के साथ आज तक 20,752 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 1625 हैं। मृतकों की कुल संख्या 567 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,38,804 पहुंच गई है। आज 390 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 170 नेगेटिव और 220 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,13,071 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 121 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 121 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 24,471 हो गई है। मृतकों का 1.57 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 380 हो गई है। यहां पर 94.45 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 23,114 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 3.99 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 977 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 89,903 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 152 नेगेटिव और 121 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 1497 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 1497 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,57,793 तक जा पहुंची है इनमें 11484 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,43,476 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2350 तक पहुंच गई है। 210 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 244, कल्याण पश्चिम में 484, डोंबिवली पूर्व में 484, डोंबिवली पश्चिम में 215, मांडा टिटवाला में 47, पिसवली में 4 तथा मोहना में 19 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.