💥 उल्हासनगर में नए मरीज 08, एक्टिव मरीज 148
कोरोना मुक्त 20,044, मृत्यु 485, कुल संख्या 20,677
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 156
कोरोना मुक्त 18,886, मृत्यु 497, कुल संख्या 19,539
💥 बदलापुर में नए मरीज 05, एक्टिव मरीज 150
कोरोना मुक्त 20,407, मृत्यु 267, कुल संख्या 20,824
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 144, एक्टिव 1452
कोरोना मुक्त 1,30,994, मृत्यु 2168, कुल 1,34,991
हीरो बोधा / करण बोधा
उल्हासनगर के 3 बुकी गिरफ्तार
बड़े पैमाने पर चलती है सट्टेबाजी
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर राज्य में ही नहीं देश व दुनिया में इसलिए प्रसिद्ध होता जा रहा है क्योंकि यहां पर हर तरह के अवैध और काले धंधों को रोकने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हुआ है। गलत तरीके से हो रही प्रसिद्धी से आम जनता में भारी रोष व्याप्त है। मुंबई के बाद उल्हासनगर शहर सट्टेबाजी का केंद्र बिंदु बनते जा रहा है। पुलिस उपायुक्त परिमंडल-4 के विट्ठलवाड़ी पुलिस क्षेत्र में पाकिस्तान में चल रहे पीसीएल मैच पर सट्टेबाजी कर रहे तीन सट्टेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार विट्ठलवाड़ी पुलिस ने आशेले गांव स्थित एक इमारत की तीसरी मंजिल के एक फ्लैट में पाकिस्तान प्रीमियर लीग मैच पर सट्टा लगाते हुए 3 बुकी को गिरफ्तार किया है. विट्ठलवाड़ी पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर मौर्या नगर, आशेले गांव स्थित आरती अपार्टमेंट के तीसरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में छापा मारा. यहां से पुलिस ने राम ताराचंद नागदेव (50), संजय मंगुलाल हरदासानी (42) और महेंद्र मनोहरलाल पंजाबी (47) को हिरासत में लिया. ये लोग यहां पर पाकिस्तान में खेले जा रहे पाकिस्तान प्रीमियर लीग क्रिकेट के दौरान पेशावर जालमी व क्वेटा ग्लैडिटर के बीच चल रहे मैच पर मोबाइल के जरिए सट्टा बुक कर रहे थे. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर मुंबई जुआ अधिनियम की धारा 4, 5, 12 (अ) के तहत अपराध पंजीकृत किया है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एस. एस. साबले मामले की जांच कर रहे हैं।
अब विश्व टेस्ट चैम्पियन शीप पर लगेगा बड़ा सट्टा
17 जून से लंदन में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियन शीप जोकि भारत व न्यूजीलैंड के बीच होना है उस पर भी सट्टेबाजों की नजर टिकी हुई है। उल्हासनगर शहर में सट्टेबाज व फंटर अपने अड्डों के साथ पूरी तरह सक्रिय हैं अगर पुलिस इनके अड्डों पर छापामारी करेगी तो शहर से कई सट्टेबाज इस कारोबार में पकड़े जा सकते हैं।
उल्हासनगर में 8 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 8 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,677 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 485 हो गई है। आज 28 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,044 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.94 बताया गया है। वहीं 148 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 8, होम आयसोलेशन में 98 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 4, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6065 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3021 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2879 तथा 45 वर्ष से अधिक 49,523 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 10 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 10 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,539 हो गई है। 96.65 प्रतिशत के साथ आज तक 18,886 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.79 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 156 हैं। मृतकों की कुल संख्या 497 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 98,206 पहुंच गई है। आज 170 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 160 नेगेटिव और 10 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 19,854 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4259 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 05 नए पाॅजिटीव, 8 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 05 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,824 हो गई है। मृतकों का 1.28 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 267 हो गई है। यहां पर 97.99 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,407 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.72 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 150 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 50,945 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 291 नेगेटिव और 05 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 144 नए पाॅजिटीव, 3 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 144 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,34,991 तक जा पहुंची है इनमें 1452 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,30,994 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 3 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2168 तक पहुंच गई है। 66 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 12, कल्याण पश्चिम में 58, डोंबिवली पूर्व में 51, डोंबिवली पश्चिम में 15, मांडा टिटवाला में 6, पिसवली में 2 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇