💥 उल्हासनगर में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 169
कोरोना मुक्त 20,016, मृत्यु 484, कुल संख्या 20,669
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 160
कोरोना मुक्त 18,872, मृत्यु 497, कुल संख्या 19,529
💥 बदलापुर में नए मरीज 11, एक्टिव मरीज 176
कोरोना मुक्त 20,374, मृत्यु 259, कुल संख्या 20,819
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 88, एक्टिव 1399
कोरोना मुक्त 1,30,916, मृत्यु 2165, कुल 1,34,847
हीरो बोधा / करण बोधा
तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार की जोरदार तैयारी
पूरी तरह खुलें अब लाॅकडाऊन
मुंबई। ठाणे जिले के कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर, अंबरनाथ व बदलापुर आदि परिसरों में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए मनपा प्रशासन के साथ-साथ लोगों ने भी राहत की सांस ली है और उम्मीद लगाई है कि लाॅकडाऊन पूरी तरह से खोल दिया जाएगा। वहीं मुंबई में भी कोरोना मामलों में भारी गिरावट आयी है।
मुंबई के धारावी झुग्गी बस्ती में दो फरवरी के बाद से पहली बार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है जो दुनिया की सबसे अधिक घनी शहरी बस्तियों में से एक है। एक नगर निकाय अधिकारी ने सोमवार को बताया कि धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा 6861 पर स्थिर है, फिलहाल इस झुग्गी बस्ती के 13 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें सात अस्पताल में और छह घर में पृथकवास में हैं। अधिकारी के अनुसार धारावी क्षेत्र में अबतक कोविड-19 के 6,489 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इस क्षेत्र में इस महामारी का पहला मामला पिछले साल एक अप्रैल को आया था और इस साल दूसरी लहर के दौरान आठ अप्रैल को सर्वाधिक 99 मामले सामने आये थे। ढाई वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैले धारावी में झुग्गियां और सूक्ष्म औद्योगिक इकाइयां हैं। इस क्षेत्र में करीब साढ़े छह लाख लोग रहते हैं।
काफी चर्चा में रहा धारावी मॉडल
झुग्गी बस्तियों वाले इलाके में मामले मार्च में काफी बढ़ गए थे और अप्रैल में चरम पर पहुंच गए थे जब आठ अप्रैल को यहां एक दिन में सर्वाधिक 99 मामले सामने आए थे। रोजाना के मामलों में इस तेज वृद्धि ने नगरपालिका के अधिकारियों को एक बार फिर “धारावी मॉडल” का रुख करने पर मजबूर किया जिसमें चार टी- ट्रेसिंग, ट्रैकिंग,टेस्टिंग और ट्रीटिंग शामिल थे।
उल्हासनगर में 7 नए मरीज, 2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 7 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,669 हो गई है। आज 2 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 484 हो गई है। आज 34 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,013 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 96.84 बताया गया है। वहीं 169 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 7, होम आयसोलेशन में 122 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 3, उल्हासनगर-4 में 2 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6065 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3017 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2879 तथा 45 वर्ष से अधिक 48,622 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 10 नए मरीज, 1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 10 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,529 हो गई है। 96.63 प्रतिशत के साथ आज तक 18,872 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.81 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 160 हैं। आज 1 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 497 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 97,862 पहुंच गई है। आज 165 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 155 नेगेटिव और 10 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 19,677 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4206 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 11 नए पाॅजिटीव, 5 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 11 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,819 हो गई है। मृतकों का 1.24 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 259 हो गई है। यहां पर 97.91 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,384 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.84 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 176 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 50,617 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 289 नेगेटिव और 11 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 88 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 88 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,34,847 तक जा पहुंची है इनमें 1399 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,30,916 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2165 तक पहुंच गई है। 154 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 10, कल्याण पश्चिम में 28, डोंबिवली पूर्व में 23, डोंबिवली पश्चिम में 21, मांडा टिटवाला में 6, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇