💥 उल्हासनगर में नए मरीज 5, एक्टिव मरीज 282
कोरोना मुक्त 19,869, मृत्यु 479, कुल संख्या 20,630
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 11, एक्टिव मरीज 157
कोरोना मुक्त 18,881, मृत्यु 411, कुल संख्या 19,449
💥 बदलापुर में नए मरीज 13, एक्टिव मरीज 242
कोरोना मुक्त 20,260, मृत्यु 254, कुल संख्या 20,756
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 116, एक्टिव 1263
कोरोना मुक्त 1,30,491, मृत्यु 2148, कुल 1,34,262
हीरो बोधा / करण बोधा
नाला सफाई की खुली पोल
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका द्वारा धीमी गति से शुरू नाला सफाई का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ा है. पहली ही बारिश में शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए. मनपा का 31 मई के अंत तक 60 फीसदी सफाई का दावा खोखला साबित हुआ है. उल्हासनगर में नाला सफाई का काम हर साल एक ही ठेकेदार को दिए जाने से नाला सपाई विवादों के भंवर में फंसी हुई है. इस वर्ष ठेकेदार द्वारा कोरोना महामारी का कारण बताते हुए नाला सफाई की शुरूआत देर से की गई. उस पर कछुआ गति से काम चल रहा है. ठेकेदार द्वारा नाला सफाई करने के बाद नाले की गंदगी व कचरा न उठाने के कारण बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश में लोगों के घरों में पानी भर गया. शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए. कई इलाकों में लोगों के महंगे फर्नीचर व सामान बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है. उल्हासनगर महानगरपालिका के उपायुक्त मदन सोंडे, सभापति स्वास्थ्य विभाग, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक विनोद केणे, आदि जिम्मेदार अधिकारी व राजनेता इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिससे नागरिकों में नाराजगी है. बारिश से पहले 31 मई तक 100 फीसदी नालासफाई पूरी हो जानी चाहिए, लेकिन मात्र 60 फीसदी सफाई हो पाई है.
उल्हासनगर में 5 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 5 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,630 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 479 हो गई है। आज 26 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 19,869 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 96.21 बताया गया है। वहीं 282 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 18, होम आयसोलेशन में 214 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6065 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3009 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2879 तथा 45 वर्ष से अधिक 47,992 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 11 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 11 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,449 हो गई है। 97.07 प्रतिशत के साथ आज तक 18,881 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.80 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 157 हैं। मृतकों की कुल संख्या 411 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 96,939 पहुंच गई है। आज 406 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 395 नेगेटिव और 11 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 19,432 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4151 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 13 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 13 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,756 हो गई है। मृतकों का 1.22 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 254 हो गई है। यहां पर 97.61 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,260 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.16 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 242 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 49,197 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 260 नेगेटिव और 13 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 116 नए पाॅजिटीव, 5 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 116 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,34,262 तक जा पहुंची है इनमें 1263 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,30,491 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 5 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2148 तक पहुंच गई है। 85 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 8, कल्याण पश्चिम में 36, डोंबिवली पूर्व में 37, डोंबिवली पश्चिम में 18, मांडा टिटवाला में 14, पिसवली में 0 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇