💥 उल्हासनगर में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 259
कोरोना मुक्त 19,902, मृत्यु 479, कुल संख्या 20,640
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 20, एक्टिव मरीज 156
कोरोना मुक्त 18,857, मृत्यु 411, कुल संख्या 19,469
💥 बदलापुर में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 205
कोरोना मुक्त 20,307, मृत्यु 254, कुल संख्या 20,766
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 172, एक्टिव 1703
कोरोना मुक्त 1,30,532, मृत्यु 2154, कुल 1,34,434
हीरो बोधा / करण बोधा
PM से ठाकरे की मुलाकात के बाद क्या बोले पवार
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हाल ही में मराठा आरक्षण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। पीएम और सीएम की इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में सियासी कयासबाजी शुरू हो चुकी है। आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने पार्टी के 22वें स्थापना दिवस पर उद्धव ठाकरे को याद दिलाया कि कैसे बालासाहेब ठाकरे अपने जुबान के पक्के थे। उन्होंने कहा, “1977 में जब पूरा राजनीतिक परिदृश्य इंदिरा गांधी के खिलाफ था, एक व्यक्ति था जो उनके साथ खड़ा था, और वह थे बाल ठाकरे। उन्होंने उनसे वादा किया कि वह उनकी पार्टी के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारेंगे, और वह अपनी बात पर कायम रहे। इसी तरह सत्ता में शिवसेना हमारे साथ है। जो लोग उस बैठक के बाद शिवसेना के रुख में बदलाव पर सवाल उठा रहे हैं, वे अलग जन्नत में रह रहे हैं।'' पवार ने कहा, “ठाकरे-मोदी की मुलाकात के बाद बातचीत के बावजूद, हमें विश्वास है कि हमारी सरकार 5 साल तक चलेगी। हम आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी लोगों की बेहतरी के लिए काम करना जारी रखेंगे।'' आपको बता दें कि बैठक के बाद शरद पवार की यह पहली प्रतिक्रिया है। बयान को उद्धव को क्लीन चिट और अपनी बात रखने की याद दोनों के रूप में देखा जा रहा है।
राजनीतिक संबंधों की परवाह किये बगैर व्यक्तिगत संबंधों को महत्व दिया है: शिवसेना
शिवसेना ने बीते बुधवार को कहा कि उसने राजनीतिक संबंधों की परवाह किये बगैर हमेशा व्यक्तिगत संबंधों को महत्व दिया है और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मंगलवार की मुलाकात व्यक्तिगत संबंधों के साथ-साथ प्रोटोकॉल का भी हिस्सा थी। प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठक के बाद, ठाकरे ने मंगलवार को कहा था कि इस तरह की बातचीत करने में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा था कि वह पाकिस्तानी नेता नवाज शरीफ से मिलने नहीं गए थे। शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय में कहा गया था, ''मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा राजनीतिक कारणों से नहीं था। जो लोग इसमें राजनीति देखते हैं, उन्हें अपनी सोच से खुश होने दें। इस बैठक को लेकर बहुत सारी अटकलें होंगी। हम केवल यह उम्मीद करते हैं कि महाराष्ट्र के साथ लंबित मुद्दे केंद्र जल्द हल करे।' आपको बता दें कि ठाकरे ने हाल ही में प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी और मराठा आरक्षण, लंबित जीएसटी मुआवजा और कंजुरमार्ग में प्रस्तावित मेट्रो कारशेड जैसे मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण भी उनके साथ मौजूद थे। महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फडणवीस से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं पता कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच अलग से कोई मुलाकात हुयी है। यदि हम मान भी लेते हैं कि इस तरह की कोई बैठक हुयी भी है तो इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है।''
उल्हासनगर में 10 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 10 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,640 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 479 हो गई है। आज 33 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 19,902 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 96.42 बताया गया है। वहीं 259 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 13, होम आयसोलेशन में 197 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 5, उल्हासनगर-4 में 5 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6065 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3017 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2879 तथा 45 वर्ष से अधिक 48,622 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 20 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 20 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,469 हो गई है। 96.85 प्रतिशत के साथ आज तक 18,857 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.80 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 156 हैं। मृतकों की कुल संख्या 411 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 97,168 पहुंच गई है। आज 261 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 241 नेगेटिव और 20 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 19,432 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4151 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 10 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 10 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,766 हो गई है। मृतकों का 1.22 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 254 हो गई है। यहां पर 97.78 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,307 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.98 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 205 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 49,448 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 240 नेगेटिव और 10 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 172 नए पाॅजिटीव, 6 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 172 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,34,434 तक जा पहुंची है इनमें 1703 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,30,532 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 6 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2154 तक पहुंच गई है। 41 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 23, कल्याण पश्चिम में 52, डोंबिवली पूर्व में 55, डोंबिवली पश्चिम में 20, मांडा टिटवाला में 17, पिसवली में 0 तथा मोहना में 5 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇