💥 उल्हासनगर में नए मरीज 33, एक्टिव मरीज 460
कोरोना मुक्त 19,544, मृत्यु 474, कुल संख्या 20,478
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 13, एक्टिव मरीज 189
कोरोना मुक्त 18,730, मृत्यु 409, कुल संख्या 19,328
💥 बदलापुर में नए मरीज 17, एक्टिव मरीज 369
कोरोना मुक्त 20,003, मृत्यु 254, कुल संख्या 20,626
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 136, एक्टिव 1795
कोरोना मुक्त 1,29,454, मृत्यु 2016, कुल 1,33,265
हीरो बोधा / करण बोधा
घोषणा एक-दो दिन में
मुंबई
। सीबीएसई 12वीं परीक्षाएं रद्द होने के बाद महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के करीब 14 लाख छात्रों को राज्य सरकार के फैसले का इंतजार है। इस बीच महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बुधवार को कहा कि 12वीं राज्य बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को एक प्रस्ताव भेजा गया है। वह इस मसले पर बैठक करेंगे और एक-दिन के भीतर फैसला ले लिया जाएगा। छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है। कुछ दिनों पहले वर्षा गायकवाड़ ने कहा था कि कोविड-19 महामारी के हालात को देखते हुए ''गैर-परीक्षा मार्ग'' के विकल्प की संभावनाओं को तलाशा जाना चाहिए। सीबीएसई 12वीं परीक्षाएं रद्द होने के बाद महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के करीब 14 लाख छात्रों को राज्य सरकार के फैसले का इंतजार है। इस बीच महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बुधवार को कहा कि 12वीं राज्य बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को एक प्रस्ताव भेजा गया है। वह इस मसले पर बैठक करेंगे और एक-दिन के भीतर फैसला ले लिया जाएगा। छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है। कुछ दिनों पहले वर्षा गायकवाड़ ने कहा था कि कोविड-19 महामारी के हालात को देखते हुए ''गैर-परीक्षा मार्ग'' के विकल्प की संभावनाओं को तलाशा जाना चाहिए। महाराष्ट्र में 12वीं कक्षा की परीक्षा 23 अप्रैल से और 10वीं की परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होने वाली थी लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते इन्हें टाल दिया गया था।उल्हासनगर में 33 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 33 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,478 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 474 हो गई है। आज 37 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 19,544 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 95.44 बताया गया है। वहीं 460 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 42, होम आयसोलेशन में 321 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 5, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 15, उल्हासनगर-4 में 11 और उल्हासनगर-5 में 2 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 5736 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 2869 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2879 तथा 45 वर्ष से अधिक 44,027 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 13 नए मरीज, 2 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 13 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,328 हो गई है। 96.90 प्रतिशत के साथ आज तक 18,730 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.97 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 189 हैं। आज 2 मरीजों की की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 409 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 94,169 पहुंच गई है। आज 338 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 325 नेगेटिव और 13 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 18,519 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4033 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 17 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 17 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,626 हो गई है। मृतकों का 1.23 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 254 हो गई है। यहां पर 97.07 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,003 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.78 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 369 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 46,698 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 341 नेगेटिव और 17 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 136 नए पाॅजिटीव, 22 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 136 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,33,265 तक जा पहुंची है इनमें 1795 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,29,454 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 22 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2016 तक पहुंच गई है। 180 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 22, कल्याण पश्चिम में 37, डोंबिवली पूर्व में 39, डोंबिवली पश्चिम में 23, मांडा टिटवाला में 12, पिसवली में 0 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇