💥 उल्हासनगर में नए मरीज 06, एक्टिव मरीज 115
कोरोना मुक्त 20,089, मृत्यु 487, कुल संख्या 20,691
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 27, एक्टिव मरीज 157
कोरोना मुक्त 18,919, मृत्यु 501, कुल संख्या 19,577
💥 बदलापुर में नए मरीज 16, एक्टिव मरीज 164
कोरोना मुक्त 20,394, मृत्यु 306, कुल संख्या 20,864
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 89, एक्टिव 1447
कोरोना मुक्त 1,31,216, मृत्यु 2173, कुल 1,35,213
हीरो बोधा / करण बोधा
8 लाख के पार हो सकते हैं एक्टिव केस
मुंबई। Covid-19 का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। इस बीच बड़ी आशंका इस बात को लेकर जताई गई है कि दो से चार हफ्तों के अंदर महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में कोरोना की तैयारियों को लेकर बनाई गई टास्क फोर्स के साथ एक मीटिंग हुई। इस बैठक में कई अहम बातें निकल कर आई हैं। स्टेट टास्क फोर्स ने चेतावनी देते हुए कहा कि दो से चार हफ्ते के अंदर राज्य में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। टास्क फोर्स ने यह भी कहा है कि इस लहर का असर 10 फीसदी बच्चों पर पड़ सकता है। इस मीटिंग में यह बात सामने आई कि कोरोना की तीसरी लहर में केसों की कुल संख्या दूसरी लहर में आए कुल केसों की दोगुनी हो सकती है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 8 से 10 लाख तक पहुंच सकती है। विशेषज्ञों ने यह भी कहा है कि मरीजों में 10 प्रतिशत संख्या बच्चों की हो सकती है। डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले आने के बीच ही अब महाराष्ट्र में संभावित तीसरी लहर के लिए तैयारियों को लेकर यह समीक्षा बैठक की गई थी। टास्क फोर्स ने मुख्यमंत्री को बताया है कि बेहद तेज़ी से फैलने वाला डेल्टा प्लस वैरिएंट राज्य में तीसरी लहर ला सकता है। राज्य के स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि पहली लहर से कहीं ज़्यादा संक्रमण के मामले दूसरी लहर में आए थे और ऐसा डेल्टा वैरिएंट की वजह से हुआ था। उन्होंने आशंका जताई है कि तीसरी लहर में और ज़्यादा संख्या में कोरोना के मरीज़ आ सकते हैं। बता दें कि राज्य में पहली लहर में 19 लाख संक्रमण के मामले दर्ज किए गए थे जबकि दूसरी लहर में क़रीब 40 लाख पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं। अधिकारियों ने अब चिंता जताई है कि तीसरी लहर में सक्रिय मामलों की संख्या क़रीब 8 लाख तक पहुंच सकती है और इसमें से क़रीब 10 फ़ीसदी बच्चे होंगे।
उल्हासनगर में 6 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 6 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,691 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 487 हो गई है। आज 14 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,089 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.09 बताया गया है। वहीं 115 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 4, होम आयसोलेशन में 72 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 4 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6065 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3029 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 3043 तथा 45 वर्ष से अधिक 62,910 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 27 नए मरीज, 1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 27 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,577 हो गई है। 96.63 प्रतिशत के साथ आज तक 18,919 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.80 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 157 हैं। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 501 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 98,482 पहुंच गई है। आज 165 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 138 नेगेटिव और 27 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 20,106 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4259 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 16 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 16 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,864 हो गई है। मृतकों का 1.46 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 306 हो गई है। यहां पर 97.74 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,394 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.78 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 164 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 51,589 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 269 नेगेटिव और 16 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 89 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 89 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,35,213 तक जा पहुंची है इनमें 1447 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,31,216 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2173 तक पहुंच गई है। 154 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 13, कल्याण पश्चिम में 30, डोंबिवली पूर्व में 29, डोंबिवली पश्चिम में 15, मांडा टिटवाला में 00, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇