💥 उल्हासनगर में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 87
कोरोना मुक्त 20,148, मृत्यु 491, कुल संख्या 20,726
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 15, एक्टिव मरीज 137
कोरोना मुक्त 18,992, मृत्यु 504, कुल संख्या 19,633
💥 बदलापुर में नए मरीज 19, एक्टिव मरीज 138
कोरोना मुक्त 20,477, मृत्यु 340, कुल संख्या 20,955
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 67, एक्टिव 1166
कोरोना मुक्त 1,31,858, मृत्यु 2175, कुल 1,35,576
हीरो बोधा / करण बोधा
पूर्व मंत्री ने की मांग
मुंबई। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नसीम खान ने मंगलवार को मांग की कि कोरोना के कारण स्कूल फीस में 50 प्रतिशत की कमी की जाए और बाकी की फीस किस्तों में दी जाए।श्री खान ने इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ को एक पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने एक बड़ा संकट पैदा कर दिया है और कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। आम लोगों के साथ-साथ मध्यम वर्ग भी काफी आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इस पर स्कूल प्रशासन द्वारा अभिभावकों पर स्कूल फीस भरने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकांश माता-पिता जो कोरोना काल में वित्तीय संकट से जूझ रहे है और वे बच्चों की स्कूल फीस का भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं। पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि राज्य के सभी स्कूल पिछले डेढ़ साल से बंद हैं और सरकार के आदेश के अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। राज्य सरकार को यह विचार करना चाहिए कि अभिभावकों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए छात्रों को कोई नुकसान नहीं हो। उन्होंने यह भी कहा कि उन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए जो जबरदस्ती स्कूल फीस लेते हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता और छात्रों को इससे राहत दी जानी चाहिए।
उल्हासनगर में 3 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 3 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,726 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 491 हो गई है। आज 19 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,148 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.21 बताया गया है। वहीं 87 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 4, होम आयसोलेशन में 57 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 2 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6065 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3061 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2909 तथा 45 वर्ष से अधिक 53,060 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 15 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 15 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,633 हो गई है। 96.73 प्रतिशत के साथ आज तक 18,992 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.69 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 137 हैं। मृतकों की कुल संख्या 504 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 99,460 पहुंच गई है। आज 233 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 218 नेगेटिव और 15 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 20,763 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4259 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 19 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 19 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,955 हो गई है। मृतकों का 1.62 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 340 हो गई है। यहां पर 97.72 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,477 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.66 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 138 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 53,122 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 301 नेगेटिव और 19 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 67 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 67 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,35,576 तक जा पहुंची है इनमें 1166 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,31,858 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2175 तक पहुंच गई है। 113 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 9, कल्याण पश्चिम में 16, डोंबिवली पूर्व में 25, डोंबिवली पश्चिम में 15, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇