💥 उल्हासनगर में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 198
कोरोना मुक्त 19,982, मृत्यु 482, कुल संख्या 20,662
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 17, एक्टिव मरीज 165
कोरोना मुक्त 18,858, मृत्यु 496, कुल संख्या 19,519
💥 बदलापुर में नए मरीज 14, एक्टिव मरीज 176
कोरोना मुक्त 20,378, मृत्यु 254, कुल संख्या 20,808
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 110, एक्टिव 1474
कोरोना मुक्त 1,30,762, मृत्यु 2163, कुल 1,34,759
हीरो बोधा / करण बोधा
CM बदलने का दावा अफवाह
मुंबई। महाराष्ट्र में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। एक ओर हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है तो दूसरी ओर एनसीपी के मुखिया शरद पवार की चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ बैठक हुई है। इस बीच रविवार को शिवसेना ने कहा है कि उद्धव ठाकरे राज्य की गद्दी पर पूरे पांच साल रहेंगे। महाराष्ट्र में ढाई-ढाई साल पर मुख्यमंत्री बदले जाने की चर्चा को शिवसेना ने अफवाह बताया है। शिवसेसान नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि यह अफवाह है कि शिवसेना के मुख्यमंत्री को ढाई साल बाद बदल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तीन दलों ने सरकार बनाई, तो उन्होंने प्रतिबद्धता जताई और फैसला किया कि उद्धव ठाकरे 5 साल के लिए मुख्यमंत्री होंगे। अगर कोई इस बारे में बात करता है, तो यह झूठ और अफवाह के अलावा और कुछ नहीं है। संजय राउत ने कहा कि यह विलय नहीं है बल्कि तीन दलों का गठबंधन है और सभी अपनी पार्टी का विस्तार और मजबूत करने के लिए स्वतंत्र हैं। हमारा हर चुनाव एक साथ लड़ने की कोई प्रतिबद्धता नहीं है। राउत ने कहा कि स्थानीय चुनावों में स्थानीय नेता फैसले लेते हैं। हम केवल लोकसभा और राज्य चुनावों के लिए रणनीति बनाते हैं।
उल्हासनगर में 9 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 9 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,662 हो गई है। आज 1 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 482 हो गई है। आज 23 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 19,982 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 96.71 बताया गया है। वहीं 198 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 10, होम आयसोलेशन में 146 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 2, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 3, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6065 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3017 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2879 तथा 45 वर्ष से अधिक 48,622 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 17 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 17 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,519 हो गई है। 96.61 प्रतिशत के साथ आज तक 18,858 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.84 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 165 हैं। मृतकों की कुल संख्या 496 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 97,862 पहुंच गई है। आज 169 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 152 नेगेटिव और 17 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 19,432 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4151 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 14 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 14 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,808 हो गई है। मृतकों का 1.22 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 254 हो गई है। यहां पर 97.93 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,378 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.84 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 176 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 50,306 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 361 नेगेटिव और 14 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 110 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 110 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,34,759 तक जा पहुंची है इनमें 1474 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,30,762 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2163 तक पहुंच गई है। 156 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 24, कल्याण पश्चिम में 24, डोंबिवली पूर्व में 25, डोंबिवली पश्चिम में 29, मांडा टिटवाला में 6, पिसवली में 1 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇