💥 उल्हासनगर में नए मरीज 13, एक्टिव मरीज 80
कोरोना मुक्त 20,185, मृत्यु 501, कुल संख्या 20,766
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 140
कोरोना मुक्त 19,051, मृत्यु 512, कुल संख्या 19,703
💥 बदलापुर में नए मरीज 14, एक्टिव मरीज 173
कोरोना मुक्त 20,527, मृत्यु 345, कुल संख्या 21,045
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 60, एक्टिव 1036
कोरोना मुक्त 1,32,521, मृत्यु 2181, कुल 1,36,115
हीरो बोधा / करण बोधा
विट्ठलवाड़ी पुलिस की सतर्कता से टल गई डकैती
उल्हासनगर। मुथुट फाइनेंस बैंक पर डकैती डालते हुए 7 डकैतों को विट्ठलवाड़ी पुलिस ने रंंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. उनके पास से विविध हथियार भी पुलिस ने बरामद किए गए हैं. उल्हासनगर-4 परिसरमें न्यू शिवम अपार्टमेंट स्थित मुथूट फायनेंस बैंक में रात के समय 7 डकैत डकैती डाल रहे थे. डकैतों ने बैंक की दीवार में सेंधमारी कर ली थी. डकैतों ने पूर्व योजना के अनुसार बैंक के पास की दुकान को किराए पर लिया था. यहां इन लोगों ने कुछ दिन फल विक्री का व्यवसाय किया. इसी दौरान ये यहां रहकर बैंक की रेकी भी कर रहे थे. रविवार की रात डकैतों ने बैंक में डाका डालने की शुरूआत की. इसी दौरान परिसर में गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों को यहां से कुछ आवाज आई. हालाद को संदेहास्पद पाकर पुलिस जवानों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों की इसकी सूचना दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने डकैतों से कहा कि दुकान का शटर खोलो अन्यता ताला तोड़ दिया जाएगा. पुलिस के आ जाने का पता चलते ही एक डकैत ने शटर खोला. भीतर देखा तो बैंक और फ्रुट की दुकान के बीच की दीवार में बड़ा छेद किया जा रहा था. पुलिस ने तत्काल पंचनामा करते हुए डकैतों को हिरासत में ले लिया. डकैतों के पास से पुलिस ने डकैती के काम आने वाले गैस सिलेंडर, गैस कटर, हथौड़ा, पिस्टल, तलवार आदि सामान जब्त किए. गिरफ्तार किए गए डकैतों के नाम जहीर अहमद, इमामउद्दिन कासीम खान, रिजाउल शेख, रामासिंग, काळू शेख, तपन मंडल एवं आजीम शेख है. ये सभी डकैत झारखंड एवं उत्तर प्रदेश, नेपाल के रहनेवाले हैं और ये सभी शातिर आरोपी हैं. इन पर देश के विविध भागों में अपराध दर्ज हैं. सभी आरोपियों को न्यायालयात में पेश करने पर ७ दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.
उल्हासनगर में 13 नए मरीज, 3 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 13 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,766 हो गई है। आज 3 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 501 हो गई है। आज 07 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,185 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.20 बताया गया है। वहीं 80 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 4, होम आयसोलेशन में 53 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 7 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6299 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3177 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 5725 तथा 45 वर्ष से अधिक 56,900 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 7 नए मरीज, 2 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 7 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,703 हो गई है। 96.68 प्रतिशत के साथ आज तक 19,051 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.72 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 140 हैं। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 512 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,00,648 पहुंच गई है। आज 153 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 147 नेगेटिव और 7 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 22,744 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 5464 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 14 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 14 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,045 हो गई है। मृतकों का 1.63 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 345 हो गई है। यहां पर 97.54 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,527 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.82 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 173 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 54,981 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 281 नेगेटिव और 14 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 60 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 60 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,36,115 तक जा पहुंची है इनमें 1036 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,32,521 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2181 तक पहुंच गई है। 89 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 8, कल्याण पश्चिम में 20, डोंबिवली पूर्व में 26, डोंबिवली पश्चिम में 4, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇