💥 उल्हासनगर में नए मरीज 02, एक्टिव मरीज 81
कोरोना मुक्त 20,158, मृत्यु 492, कुल संख्या 20,731
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 09, एक्टिव मरीज 127
कोरोना मुक्त 19,019, मृत्यु 507, कुल संख्या 19,653
💥 बदलापुर में नए मरीज 14, एक्टिव मरीज 171
कोरोना मुक्त 20,468, मृत्यु 340, कुल संख्या 20,979
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 72, एक्टिव 1183
कोरोना मुक्त 1,32,034, मृत्यु 2177, कुल 1,35,771
हीरो बोधा / करण बोधा
कोरोना वैक्सीनः हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट को गुरुवार को बताया कि मुंबई में अब तक 2000 से अधिक लोग कोविड-19 टीकाकरण के फर्जी शिविरों के शिकार बने हैं। राज्य सरकार के अधिवक्ता मुख्य लोक अभियोजक दीपक ठाकरे ने अदालत को बताया कि शहर में अब तक कम से कम नौ फर्जी शिविरों का आयोजन किया गया और इस सिलसिले में चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। राज्य सरकार ने इस मामले में जारी जांच संबंधी स्थिति रिपोर्ट भी अदालत में दाखिल की। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस जी एस कुलकर्णी की पीठ को महाराष्ट्र की ओर से सूचित किया गया पुलिस ने अब तक 400 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं और जांचकर्ता आरोपी चिकित्सक का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उपनगर कांदीवली की एक आवासीय सोसाइटी में फर्जी टीकाकरण शिविर लगा था, उसी मामले में एक चिकित्सक आरोपी है।
कुछ आरोपियों की हो चुकी है पहचान
ठाकरे सरकार ने कहा, कम से कम 2,053 लोग इन फर्जी टीकाकरण शिविरों का शिकार बने। इन शिविरों के आयोजन के मामले में चार प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। कुछ आरोपियों की पहचान हो चुकी है, वहीं अनेक अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीठ ने राज्य की रिपोर्ट स्वीकार करते हुए कहा कि राज्य सरकार और निगम अधिकारियों को इस बीच पीड़ितों में फर्जी टीकों के दुष्प्रभाव का पता लगाने के लिए उनकी जांच करवाने के लिए कदम उठाने चाहिए।
कोर्ट ने जाहिर की चिंता
कोर्ट ने कहा, 'हमारी चिंता इस बात को लेकर है कि टीका लगवाने (फर्जी टीकाकरण शिविरों में) वाले इन लोगों के साथ क्या हो रहा है। उन्हें क्या लगाया गया और फर्जी टीके का क्या असर पड़ा? पीठ ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि राज्य सरकार ने निजी आवासीय सोसाइटियों, कार्यालयों आदि में टीकाकरण शिविर आयोजित करने संबंधी विशेष दिशा-निर्देश तय नहीं किए हैं वह भी तब जबकि अदालत इस बारे में इस महीने की शुरुआत में आदेश दे चुकी है।
टीका लगने के कई दिन बाद मिला प्रमाण पत्र
बृहन्मुंबई महानगरपालिका की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल साखरे ने बताया, हमें पता चला है कि जिस दिन लोगों को फर्जी टीका लगाए गए, उन्हें टीकाकरण प्रमाण-पत्र उसी दिन नहीं दिए गए। बाद में ये प्रमाण-पत्र तीन अलग-अलग अस्पतालों के नाम पर जारी किए गए। तब जाकर लोगों को यह अहसास हुआ कि कहीं कुछ गड़बड़ है।
बीएमसी ने सीरम को भी लिखा पत्र
इन अस्पतालों ने कहा कि उन शिविरों में जिन शीशियों का इस्तेमाल हुआ वे उन्होंने उपलब्ध नहीं करवाई थीं। हमने इस बारे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को भी पत्र लिखा है। अदालत ने बीएमसी और राज्य सरकार से कहा कि वे इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 29 जून को अदालत के सवालों और निर्देशों से संबंधित जवाब के साथ अपने हलफनामे दाखिल करें।
उल्हासनगर में 2 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 2 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,731 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 492 हो गई है। आज 06 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,158 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.24 बताया गया है। वहीं 81 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 3, होम आयसोलेशन में 57 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6223 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3095 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 4381 तथा 45 वर्ष से अधिक 54,093 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 9 नए मरीज, 1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 9 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,653 हो गई है। 96.77 प्रतिशत के साथ आज तक 19,019 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.64 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 127 हैं। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 507 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 99,817 पहुंच गई है। आज 218 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 209 नेगेटिव और 9 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 22,384 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 5278 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 14 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 14 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,979 हो गई है। मृतकों का 1.62 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 340 हो गई है। यहां पर 97.56 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,468 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.81 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 171 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 53,795 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 320 नेगेटिव और 14 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 72 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 72 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,35,771 तक जा पहुंची है इनमें 1183 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,32,034 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2177 तक पहुंच गई है। 78 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 11, कल्याण पश्चिम में 22, डोंबिवली पूर्व में 27, डोंबिवली पश्चिम में 8, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇