💥 उल्हासनगर में नए मरीज 33, एक्टिव मरीज 464
कोरोना मुक्त 19,507, मृत्यु 474, कुल संख्या 20,445
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 19, एक्टिव मरीज 191
कोरोना मुक्त 18,717, मृत्यु 407, कुल संख्या 19,315
💥 बदलापुर में नए मरीज 25, एक्टिव मरीज 402
कोरोना मुक्त 19,953, मृत्यु 254, कुल संख्या 20,609
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 115, एक्टिव 1861
कोरोना मुक्त 1,29,274, मृत्यु 1994, कुल 1,33,129
हीरो बोधा / करण बोधा
उल्हासनगर। ठाणे जिलाधिकारी ने 1 जून से अनलाॅक की शुरुवात करते हुए पहले चरण में सभी दुकानों को सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी है। जिससे कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर, अंबरनाथ व बदलापुर सहित जिले के व्यापारियों में राहत व खुशी देखी गई। 1 जून से सभी दुकानें खुली हुई देखी गई और बाजारों में रौनक लौट आयी। कई व्यापारियों को पिछले 60 दिनों से बंद पड़ी दुकानों में साफ-सफाई करते हुए पाया गया। ग्राहकों की भीड़ तो नहीं थी लेकिन मरम्मत और जरूरी सामानों हेतु दुकानों में लोग खरीदारी करते हुए देखे गए। व्यापारियों ने कहा कि कई काम करने वाले मजदूर गांव चले गए हैं और समय केवल 2 बजे तक होने के कारण ग्राहक दुकान में आएगा नहीं इसलिए कम से कम शाम 5 अथवा 7 बजे तक दुकानों को खोलने की अनमुति मिले तो कुछ धंधा होगा। वहीं व्यापारी संघटनाओं ने सरकार से दुकानों को शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति मांगी है जिसे शायद अगले सप्ताह तक मंजूरी मिल सकती है। उल्हासनगर शहर में दुकानें तो लेट खुली लेकिन कई इलाकों में बिजली बंद होने से व्यापारियों में मायूसी देखी गई। फिलहाल अनलाॅक से व्यापारियों में खुशी की लहर है और आगामी दिनों में समय बढ़ने का इंतजार है। कई जगहों पर ट्रैफिक जाम भी देखा गया। ज्ञात हो कि इस अनलाॅक में शनिवार और रविवार को दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। यूटीए अध्यक्ष सुमीत चक्रवर्ती ने शहर में दुकानों को खोलने का समय सुबह 10 से रात 10 बजे तक करने की मांग सरकार से की है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी के बाद कुछ जिलों में लगी पाबंदियों में ढील दी गई है। आज से ढील का असर भी भी दिखने लगा है। 60 दिनों के बाद सरकार ने ठाणे जिले में दोपहर 2 बजे तक सभी प्रकार की दुकानों को अनुमति दे दी है। दुकानों को खुलने की अनुमति मिलने के बाद ठाणे शहर के जंभाली नाका बाजार में लोग खरीददारी करते हुए नजर आए। सरकार की ओर से रविवार को जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक राज्य में सभी आवश्यक चीजों की दुकानें जो कि वर्तमान में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलती थीं, उनको अब सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलने की अनुमति देने का फैसला लिया गया था। जिसके बाद से आज (एक जून) से कई जिलों में लगी पाबंदियों में ढील दी गई है। वहीं, पाबंदी में ढील के बाद में सायन पनवेल हाईवे पर नवी मुंबई में स्थित वाशी टोल प्लाजा पर हैवी ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला है। बता दें कि ठाणे में कोविड-19 के 512 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 516364 हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ये नए मामले सोमवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि 34 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 9,248 हो गई। जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.79 प्रतिशत है। जिला प्रशासन ने संक्रमण मुक्त हुए लोगों और उपचाराधीन मरीजों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी।
उल्हासनगर में 33 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 33 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,445 हो गई है। आज 1 मरीजों की की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 474 हो गई है। आज 42 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 19,507 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 95.41 बताया गया है। वहीं 464 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 49, होम आयसोलेशन में 323 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 6, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 9, उल्हासनगर-4 में 13 और उल्हासनगर-5 में 4 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 5736 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 2866 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2879 तथा 45 वर्ष से अधिक 43,350 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 19 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 19 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,315 हो गई है। 96.90 प्रतिशत के साथ आज तक 18,717 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.98 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 191 हैं। मृतकों की कुल संख्या 407 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 93,589 पहुंच गई है। आज 326 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 307 नेगेटिव और 19 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 18,519 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4033 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 25 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 25 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,609 हो गई है। मृतकों का 1.23 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 254 हो गई है। यहां पर 96.81 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 19,953 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.95 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 402 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 46,338 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 370 नेगेटिव और 25 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 115 नए पाॅजिटीव, 20 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 115 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,33,129 तक जा पहुंची है इनमें 1861 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,29,274 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 20 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1994 तक पहुंच गई है। 195 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 18, कल्याण पश्चिम में 43, डोंबिवली पूर्व में 30, डोंबिवली पश्चिम में 17, मांडा टिटवाला में 6, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇