"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

बदलापुर में गैस लीक बड़ा हादसा टला, उल्हासनगर में नए मरीज 38 एक्टिव 463, अंबरनाथ में नए मरीज 12 एक्टिव 176, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 139

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 38, एक्टिव मरीज 463

कोरोना मुक्त 19,624, मृत्यु 475, कुल संख्या 20,562

💥 अंबरनाथ में  नए मरीज 12, एक्टिव मरीज 176

कोरोना मुक्त 18,773, मृत्यु 409, कुल संख्या 19,358

💥 बदलापुर में  नए मरीज 26, एक्टिव मरीज 309

कोरोना मुक्त 20,111, मृत्यु 254, कुल संख्या 20,674

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 139, एक्टिव 1799

कोरोना मुक्त 1,29,754, मृत्यु 2062, कुल 1,33,615

हीरो बोधा / करण बोधा
लोगों की तबीयत बिगड़ी, स्थिति नियंत्रण में
बदलापुर बदलापुर पूर्व आपटेवाड़ी में गुरुवार रात करीब 10:22 बजे मे. नोबेल इंटरमीडिएट्स प्रा.ली. नामक कैमिकल फैक्ट्री से गैस लीक होने की सूचना मिली जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गैस लीक के कारण इलाके के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। रात 11:24 बजे फायर ब्रिगेड ने गैस लीक को रोकने में सफल हुई। नगरपालिका ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है। गैस लीक के दौरान किसी के घायल होने की खबर नहीं है।समाचार एजेंसी एएनआई ने घटना का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे गैस लीक होने के कारण इलाके में धुआं-सा छा गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोग इघर-उधर भाग रहे हैं और कुछ लोगों को खांसते हुए भी सुना जा सकता है। कई लोगों ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की। बदलापुर में रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा, "मैं अपने अन्य सहयोगियों के साथ पास की एक फैक्ट्री में काम कर रहा था। अचानक, हमें सांस लेने में समस्या होने लगी। बाद में, हमें पता चला कि इलाके की एक फैक्ट्री में गैस लीक हो गई है।" बदलापुर में गुरुवार देर रात एक फैक्टरी से गैस लीक होने लगी जिससे हड़कंप मच गया। हालांकि कुछ समय बाद ही दमकल के अधिकारियों ने इस पर काबू पा लिया था। गैस रिसाव की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई और कुछ लोगों की तबीयत भी बिगड़ गई। स्थानीय लोगों का मानना है कि बड़ा हादसा टल गया।
गैस लीक हुई तो उल्टियां करने लगे लोग
इस दौरान आस पास लोगों की हालत काफी खराब हो गई। कुछ लोगों को उल्टी तक हो गई तो कुछ लोगों का जी मचलने लगा। ये गैस रिसाव एमआईडीसी क्षेत्र में नोबल इंडिया मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हुआ। यह कंपनी एक रिएक्टर में कच्चे तेल के लिए दो रसायनों सल्फ्यूरिक एसिड और बेंजीन हिहाइड्रेड को मिलाती है।
लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे
देर रात हुई घटना के दौरान सामने आए एक वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे गैस लीक होने के कारण इलाके में धुआं-सा छा गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोग इधर-उधर भाग रहे हैं और साथ ही कुछ लोगों को खांसते हुए भी सुना जा सकता है। कई लोगों ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की।
केमिकल रिएक्शन से तीन किलोमीटर तक फैली गैस
बताया जा रहा है कि कंपनी के ओवरहीटिंग में सल्फर एसिड और बेंजामिन एसिड के केमिकल रिएक्शन हो जाने की वजह से ये गैस आस पास के करीब 3 किलोमीटर के वातावरण में फैलने लगी और लोगो को सांस लेने में तकलीफ का एहसास हुआ। लेकिन समय रहते रात 11:30 तक इस गैस रिसाव की घटना पर नियंत्रण पा लिया गया। गनीमत की बात ये रही कि अभी तक इसमें किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नही हैं।
उल्हासनगर में 38 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 38 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,562 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 475 हो गई है। आज 32 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 19,624 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 95.44 बताया गया है। वहीं 475 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 45, होम आयसोलेशन में 326 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 7, उल्हासनगर-2 में 3, उल्हासनगर-3 में 11, उल्हासनगर-4 में 21 और उल्हासनगर-5 में 3 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 5737 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 2946 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2879 तथा 45 वर्ष से अधिक 45,240 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 12 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 12 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,358 हो गई है। 96.98 प्रतिशत के साथ आज तक 18,773 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.91 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 176 हैं। मृतकों की कुल संख्या 409 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 95,034 पहुंच गई है। आज 256 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 244 नेगेटिव और 12 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 18,519 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4033 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 26 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 26 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,674 हो गई है। मृतकों का 1.22 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 254 हो गई है। यहां पर 97.27 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,111 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.49 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 309 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 47,454 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 360 नेगेटिव और 26 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 139 नए पाॅजिटीव, 22 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 139 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,33,615 तक जा पहुंची है इनमें 1799 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,29,754 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 22 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2062 तक पहुंच गई है। 102 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 20, कल्याण पश्चिम में 43, डोंबिवली पूर्व में 46, डोंबिवली पश्चिम में 26, मांडा टिटवाला में 4, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.