💥 उल्हासनगर में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 303
कोरोना मुक्त 19,843, मृत्यु 479, कुल संख्या 20,625
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 16, एक्टिव मरीज 168
कोरोना मुक्त 18,859, मृत्यु 411, कुल संख्या 19,438
💥 बदलापुर में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 263
कोरोना मुक्त 20,226, मृत्यु 254, कुल संख्या 20,743
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 102, एक्टिव 1597
कोरोना मुक्त 1,30,406, मृत्यु 2143, कुल 1,34,146
हीरो बोधा / करण बोधा
PM और CM की मुलाकात
मुंबई। शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को कहा कि महा विकास आघाडी सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। इसके साथ ही राकांपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली में हुई बैठक से 'डरने' की कोई जरूरत नहीं है। इससे पहले आज ठाकरे, उप मुख्यमंत्री अजित पवार और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और मराठा आरक्षण, लंबित जीएसटी मुआवजे और कांजुरमार्ग में प्रस्तावित मेट्रो कारशेड जैसे मुद्दों पर चर्चा की। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ठाकरे ने प्रधानमंत्री से अलग से मुलाकात की या नहीं। शिवसेना सांसद संजय राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। ठाकरे और अन्य नेताओं समेत प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के विभिन्न मुद्दों के संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उप मुख्यमंत्री अजित पवार और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण की बात सुनी। आने वाले दिनों में कोई निर्णायक फैसला लिया जाएगा। महाराष्ट्र राकांपा अध्यक्ष और जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने राउत के बयान का समर्थन किया। पाटिल ने कहा, हम पांच साल सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह कार्यकाल पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अलग से हुई मुलाकात से डरने की कोई जरूरत नहीं है। महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच बेहतर संबंध होना महाराष्ट्र के लिए अच्छा है।
उल्हासनगर में 7 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 7 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,625 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 479 हो गई है। आज 51 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 19,843 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 96.21 बताया गया है। वहीं 303 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 21, होम आयसोलेशन में 223 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 6, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6065 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 2998 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2879 तथा 45 वर्ष से अधिक 47,254 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 16 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 16 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,438 हो गई है। 97.02 प्रतिशत के साथ आज तक 18,859 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.86 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 168 हैं। मृतकों की कुल संख्या 411 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 96,558 पहुंच गई है। आज 373 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 357 नेगेटिव और 16 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 19,255 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4129 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 9 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 9 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,743 हो गई है। मृतकों का 1.22 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 254 हो गई है। यहां पर 97.50 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,226 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.26 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 263 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 48,908 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 370 नेगेटिव और 9 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 102 नए पाॅजिटीव, 18 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 102 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,34,146 तक जा पहुंची है इनमें 1597 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,30,406 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 18 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2143 तक पहुंच गई है। 171 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 18, कल्याण पश्चिम में 32, डोंबिवली पूर्व में 33, डोंबिवली पश्चिम में 16, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇