💥 उल्हासनगर में नए मरीज 08, एक्टिव मरीज 124
कोरोना मुक्त 20,075, मृत्यु 486, कुल संख्या 20,685
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 11, एक्टिव मरीज 149
कोरोना मुक्त 18,901, मृत्यु 500, कुल संख्या 19,550
💥 बदलापुर में नए मरीज 24, एक्टिव मरीज 147
कोरोना मुक्त 20,417, मृत्यु 284, कुल संख्या 20,848
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 133, एक्टिव 1514
कोरोना मुक्त 1,31,062, मृत्यु 2171, कुल 1,35,124
हीरो बोधा / करण बोधा
मुंबई के लोगों को लोकल शुरू होने का इंतजार
मुंबई। मुंबई में लोकल ट्रेन आम लोगों के लिए कब से शुरू होगी. इस सवाल का हल निकालने के लिए मुंबई बीएमसी कल (17 जून 2021) गुरुवार को एक अहम बैठक करने जा रही है. इस बैठक में मुंबई में कब से लोकल ट्रेन को आम लोगों के लिए शुरू किया जा सकता है. इस पर चर्चा की जाएगी. बैठक में मुंबई और MMR(मुंबई मेट्रोपॉलिटीयन रीजन) में कोरोना की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया जाएगा. बता दें कि MMR में मुंबई से सटे ठाणे, नवि मुंबई, कल्याण, भिवंडी, मीरा-भायंदर और वसई-विरार के इलाके आते हैं जहां से रोजाना लाखो लोग काम के सिलसिले में मुंबई आते हैं.
अनलॉक के तहत मुंबई ज्यादातर चीजें शुरू
बैठक की चर्चा का एक रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार को सौंपी जाएगी. कोरोना काल के पहले मुंबई के लोकल ट्रेन में प्रतिदिन 65 लाख से ज्यादा लोग लोकल ट्रेन में सफर करते थे. आशंका हैं कि लोकल ट्रेनों में उमडने वाली यात्रीयों की भीड़ कोरोना संक्रमण फैलने की वजह बन सकती हैं. गौरतलब है कि मुंबई को लेवल 3 में रखा गया है. अनलॉक के तहत मुंबई ज्यादातर चीजें शुरू हो गई हैं. लोकल ट्रेन में सफर करने पर रोक लगी होने की वजह से आम लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा हैं और घंटों बस के इंतजार में खड़ा रहना पड़ता हैं. बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी के बाद से महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने 7 जून से अनलॉक की शुरुआत कर दी है. उद्धव सरकार की घोषणा के मुताबिक महाराष्ट्र अनलॉक की प्रक्रिया 5 चरणों में होगी. महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन में ढील के संबंध में कहा कि राज्य में COVID की सकारात्मकता दर और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के आधार पर लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी. हालांकि मुंबई को रियायत के लिए अभी इंतजार करना होगा. यहां पर अनलॉक पर फैसला 15 जून के बाद लिया जाएगा. मुंबई को छोड़कर राज्य के कई जिलों को अब अनलॉक किया जाएगा.
उल्हासनगर में 8 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 8 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,685 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 486 हो गई है। आज 31 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,075 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.05 बताया गया है। वहीं 124 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 4, होम आयसोलेशन में 81 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 5 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6065 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3025 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2879 तथा 45 वर्ष से अधिक 50,202 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 11 नए मरीज, 3 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 11 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,550 हो गई है। 96.65 प्रतिशत के साथ आज तक 18,901 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.79 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 149 हैं। आज 3 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 500 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 98,345 पहुंच गई है। आज 156 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 145 नेगेटिव और 11 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 19,984 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4259 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 24 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 24 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,848 हो गई है। मृतकों का 1.36 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 284 हो गई है। यहां पर 97.93 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,417 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.70 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 147 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 51,300 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 225 नेगेटिव और 24 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 133 नए पाॅजिटीव, 3 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 133 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,35,124 तक जा पहुंची है इनमें 1514 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,31,062 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 3 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2171 तक पहुंच गई है। 48 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 11, कल्याण पश्चिम में 39, डोंबिवली पूर्व में 44, डोंबिवली पश्चिम में 22, मांडा टिटवाला में 13, पिसवली में 0 तथा मोहना में 4 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇