💥 उल्हासनगर में नए मरीज 08, एक्टिव मरीज 81
कोरोना मुक्त 20,190, मृत्यु 503, कुल संख्या 20,774
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 11, एक्टिव मरीज 122
कोरोना मुक्त 19,077, मृत्यु 515, कुल संख्या 19,714
💥 बदलापुर में नए मरीज 14, एक्टिव मरीज 173
कोरोना मुक्त 20,539, मृत्यु 347, कुल संख्या 21,059
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 71, एक्टिव 1034
कोरोना मुक्त 1,32,563, मृत्यु 2182, कुल 1,36,186
हीरो बोधा / करण बोधा
मनपा आयुक्त व्यस्त, प्रभाग अधिकारी व ठेकेदार मस्त
भाजपा, शिवसेना, TOK व RPI के कार्यकर्ता बनाम ठेकेदार धड़ल्ले से कर रहे कार्य
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका का अंधा कानून अभी से नहीं बल्कि की दशकों से देखा जा रहा है। 90 के दशक में बनाई गई पुरानी अवैध इमारतें जो अब धोकादायक हो गई हैं उन्हें नोटीस देकर खाली करना तथा उन्हें तोड़ने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है लेकिन वर्तमान में शहर में जो नई अवैध इमारतें-लोडबैरिंग बनाई जा रही हैं उन पर सैटिंग करके उन अवैध निर्माणों को अनुमति दी जा रही है जो भविष्य में इसी तरह से शहरवासियों के लिए समस्या बनेगी। जो गलती प्रशासन व लोगों ने नेताओं व ठेकेदारों के फायदे के लिए की थी वो ही गलती दोहराई जा रही है।
उल्हासनगर शहर में प्राॅपर्टी मार्केट धडाम से गिर गया है लेकिन बिल्डर, नेता व नगरसेवक इसे फिरसे उठाने के लिए पुरानी इमारतें ले रहे हैं। कैम्प-5 में प्रभात गार्डन के पास नेताजी परिसर में लिटिल होम नामक पुरानी ईमारत बिल्डर मनोज जगवानी ने खरीदी है मनपा का नोटीस आने के बाद उसे तोड़ने का कार्य शुरू किया गया है। वहीं प्रभाग-4 के अधिकारियों ने कैम्प 5 पुराने बस स्टाॅप के पास खाली प्लाॅट जहां गुंडे कब्जा करके बाउंड्री लगा रहे थे उनका काम बंद कराया है। शहर में इसी तरह अब खाली प्लाॅट पुरानी इमारतों व धोकादायक इमारतों के लिए बिल्डर व नेता सक्रिय हो गए हैं। शहर में करीब एक दर्जन से अधिक इमारतों को बिल्डरों ने खरीद भी लिया है। लेकिन बेघर हुए व होने वाले लोगों के लिए कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सिंधी समाज एक बार फिर मुसीबत में आ गया है।
भाजपा-टीओके के ठेकेदारों की बल्ले-बल्ले
मनपा प्रशासन जहां कोरोना व धोकादायक इमारतों में व्यस्त है तो प्रभाग समिति के अधिकारी व ठेकेदार अवैध निर्माणों में मस्त हो गए हैं। उल्हासनगर-1 से 5 तक शहर में अवैध निर्माणों की बाढ़ आ गई है। अवैध निर्माण को अंजाम देने में सबसे आगे भाजपा व टीओके के कार्यकर्ता बनाम ठेकेदार हैं उनमें भाजपा के ठेकेदार प्रकाश माखीजा, दिलीप पंजाबी, बाबू माखीजा, महेश तन्ना, आरएस ग्रुप के हरेश जग्यासी, हनिष व धीरज चंचलानी, राजू शेरा, चेतन मंगलानी, गोर्धन जयसिंघानी, अमित, बच्चन तोमर, राजा तिवारी, टीओके के सुंदर, बंटी, बाबू गुप्ता शिवसेना व आरपीआय के जय, ठाकुर आदि का समावेश है। प्रभाग अधिकारी से सांठ-गांठ करके अवैध निर्माण को अंजाम दिया जाता है जो भविष्य में इन्हीं पुरानी इमारतों की तरह हाल देखने को मिलेगा तब उसका जिम्मेदार कौन होगा? शहर के नेता व ठेकेदार मोटी रक्कम लेकर आम जनता को लूट रहे हैं।
उल्हासनगर शहर में प्राॅपर्टी मार्केट धडाम से गिर गया है लेकिन बिल्डर, नेता व नगरसेवक इसे फिरसे उठाने के लिए पुरानी इमारतें ले रहे हैं। कैम्प-5 में प्रभात गार्डन के पास नेताजी परिसर में लिटिल होम नामक पुरानी ईमारत बिल्डर मनोज जगवानी ने खरीदी है मनपा का नोटीस आने के बाद उसे तोड़ने का कार्य शुरू किया गया है। वहीं प्रभाग-4 के अधिकारियों ने कैम्प 5 पुराने बस स्टाॅप के पास खाली प्लाॅट जहां गुंडे कब्जा करके बाउंड्री लगा रहे थे उनका काम बंद कराया है। शहर में इसी तरह अब खाली प्लाॅट पुरानी इमारतों व धोकादायक इमारतों के लिए बिल्डर व नेता सक्रिय हो गए हैं। शहर में करीब एक दर्जन से अधिक इमारतों को बिल्डरों ने खरीद भी लिया है। लेकिन बेघर हुए व होने वाले लोगों के लिए कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सिंधी समाज एक बार फिर मुसीबत में आ गया है।
भाजपा-टीओके के ठेकेदारों की बल्ले-बल्ले
मनपा प्रशासन जहां कोरोना व धोकादायक इमारतों में व्यस्त है तो प्रभाग समिति के अधिकारी व ठेकेदार अवैध निर्माणों में मस्त हो गए हैं। उल्हासनगर-1 से 5 तक शहर में अवैध निर्माणों की बाढ़ आ गई है। अवैध निर्माण को अंजाम देने में सबसे आगे भाजपा व टीओके के कार्यकर्ता बनाम ठेकेदार हैं उनमें भाजपा के ठेकेदार प्रकाश माखीजा, दिलीप पंजाबी, बाबू माखीजा, महेश तन्ना, आरएस ग्रुप के हरेश जग्यासी, हनिष व धीरज चंचलानी, राजू शेरा, चेतन मंगलानी, गोर्धन जयसिंघानी, अमित, बच्चन तोमर, राजा तिवारी, टीओके के सुंदर, बंटी, बाबू गुप्ता शिवसेना व आरपीआय के जय, ठाकुर आदि का समावेश है। प्रभाग अधिकारी से सांठ-गांठ करके अवैध निर्माण को अंजाम दिया जाता है जो भविष्य में इन्हीं पुरानी इमारतों की तरह हाल देखने को मिलेगा तब उसका जिम्मेदार कौन होगा? शहर के नेता व ठेकेदार मोटी रक्कम लेकर आम जनता को लूट रहे हैं।
उल्हासनगर में 8 नए मरीज, 2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 8 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,774 हो गई है। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 503 हो गई है। आज 05 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,190 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.19 बताया गया है। वहीं 81 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 4, होम आयसोलेशन में 51 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 4, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6299 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3187 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 6367 तथा 45 वर्ष से अधिक 57,840 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 11 नए मरीज, 3 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 11 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,714 हो गई है। 96.76 प्रतिशत के साथ आज तक 19,077 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.61 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 122 हैं। आज 3 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 515 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,00,846 पहुंच गई है। आज 201 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 190 नेगेटिव और 11 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 22,744 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 5830 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 14 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 14 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,059 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 347 हो गई है। यहां पर 97.53 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,539 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.82 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 173 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 55,272 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 269 नेगेटिव और 14 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 71 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 71 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,36,186 तक जा पहुंची है इनमें 1034 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,32,563 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2182 तक पहुंच गई है। 42 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 6, कल्याण पश्चिम में 22, डोंबिवली पूर्व में 26, डोंबिवली पश्चिम में 13, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇