💥 उल्हासनगर में नए मरीज 16, एक्टिव मरीज 394
कोरोना मुक्त 19,735, मृत्यु 477, कुल संख्या 20,606
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 21, एक्टिव मरीज 177
कोरोना मुक्त 18,819, मृत्यु 411, कुल संख्या 19,407
💥 बदलापुर में नए मरीज 20, एक्टिव मरीज 291
कोरोना मुक्त 20,176, मृत्यु 254, कुल संख्या 20,721
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 146, एक्टिव 1694
कोरोना मुक्त 1,30,112, मृत्यु 2104, कुल 1,33,910
हीरो बोधा / करण बोधा
13 जून तक आदेश हुआ जारी
उल्हासनगर। राज्य में सोमवार से 5 चरणों में अनलॉक प्रक्रिया शुरू हो रही है. जिसके तहत कोविड पॉजिटिविटी दर और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता पर उल्हासनगर, अंबरनाथ, बदलापुर और कल्याण महानगरपालिका को लेवल-3 में रखा गया है. इस संदर्भ में ठाणे के जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने एक पत्रक जारी करते हुए बताया है कि ब्रेक द चेन के तहत 7 जून ने नए नियम जारी किए गए हैं. नए नियम 7 जून की सुबह 7 बजे से 13 जून 2021 की रात 12 बजे तक के लागू रहेंगे। सोमवार से उल्हासनगर में नाइट कर्फ्यू जिस तरह से शुरू है उसी तरह शुरू रहेगी. यानी शाम 5 बजे से नाइट कर्फ्यू (संचारबंदी) कायम है. इसी तरह सुबह से शाम 5 बजे तक धारा 144 (जमाबंदी) लागू रहेगी. यानी इसमें कोई बदलाव नहीं है। ठाणे और नवी मुंबई मनपा को लेवल 2 में इसलिए रखा है क्योंकि पाॅजिटीवीटी रेट 5 प्रतिशत से कम है जबकि उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में 8.36 है। व्यापारियों को आस है कि आगामी 14 जून से दुकानों को पूर्ण समय के लिए शुरू रखने का आदेश मिले। वहीं व्यापारियों में यह भी चर्चा है कि लाॅकडाऊन 15 जून तक है तो आदेश 13 जून तक ही कैसे आया है।
सभी दुकानें, संस्थान, रेस्टॉरेंट्स, गार्डन शुरूसभी दुकानों और संस्थान शाम 4 बजे तक खुले रखे जा सकेंगे. अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़ कर बाकी दुकानें और संस्थान शनिवार और रविवार बंद रहेंगे. रेस्टॉरेंट शाम 4 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता से शुरू रखने की इजाजत है. लेकिन शाम 4 बजे के बाद सिर्फ पार्सल सेवाएं शुरू रखी जाएंगी.
इसी तरह गार्डन, मैदान, साइकिलिंग मॉर्निंग/इवनिंग वॉक सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक शुरू रहेंगे. खेल के मैदान सुबह 5 बजे से 9 बजे तक और शाम 6 बजे से 9 बजे तक खुले रहेंगे.
ऑफिस, कंस्ट्रक्शन, जिम सलून शाम 4 बजे तक शुरू
अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़ कर प्राइवेट ऑफिस शाम 4 बजे तक खोले जा सकेंगे. कंस्ट्रक्शन के काम के लिए शाम 4 बजे तक इजाजत दी गई है. ई कॉमर्स की सारी सेवाएं शुरू रहेंगी. जिम, सलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, वेलनेस सेंटर शाम 4 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू रखे जा सकेंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम, विवाह, अंतिम संस्कार से जुड़े नियम
सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शाम 4 बजे तक शुरू रखे जा सकते हैं. लेकिन शनिवार, रविवार ये बंद रहेंगे. विवाह के लिए 50 लोगों तक की उपस्थिति को अनुमति है. अब दो घंटे की शर्तें नहीं रहेंगी. अंतिम संस्कार में 20 लोगों तक शामिल होने की इजाजत रहेगी.
ऑफिस और बिजनेस के लिए छूट
सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खोलने की छूट दी गई है. निर्यात व्यापार से जुड़े लघु और मध्यम उद्योग, अत्यावश्यक सेवाओं से संबंधित उद्योग और देश की सुरक्षा से संबंधित उद्योग पूरी क्षमता से काम कर सकेंगे. बाकी उद्योगों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू रखने की इजाजत होगी. लेकिन कर्मचारी और मजदूरों के आने-जाने का प्रबंध खुद करना होगा.
जिल्हाधिकारी राजेश नार्वेकर ने बताया है कि उक्त आदेश का पालन सभी संबंधित व्यक्तियों को करना आवश्यक है. जो भी इसकी अवहेलना करेगा उसके खिलाफ आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60, भारतीय साथ रोग नियंत्रण अधिनियम 1897 व भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के तहत दंडनीय कार्रवाई की जाएगी।
उल्हासनगर में 16 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 16 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,606 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 477 हो गई है। आज 43 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 19,735 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 95.77 बताया गया है। वहीं 394 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 26, होम आयसोलेशन में 253 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 3, उल्हासनगर-4 में 10 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 5872 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 2981 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2879 तथा 45 वर्ष से अधिक 46,575 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 21 नए मरीज, 1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 21 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,407 हो गई है। 96.97 प्रतिशत के साथ आज तक 18,819 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.91 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 177 हैं। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 411 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 95,893 पहुंच गई है। आज 487 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 466 नेगेटिव और 21 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 18,977 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4067 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 20 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 20 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,721 हो गई है। मृतकों का 1.22 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 254 हो गई है। यहां पर 97.36 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,176 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.40 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 291 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 48,190 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 351 नेगेटिव और 20 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 146 नए पाॅजिटीव, 22 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 149 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,33,910 तक जा पहुंची है इनमें 1694 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,30,112 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 22 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2104 तक पहुंच गई है। 174 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 29, कल्याण पश्चिम में 43, डोंबिवली पूर्व में 31, डोंबिवली पश्चिम में 30, मांडा टिटवाला में 12, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Thane Collector Order For UNLOCK
👇👇 ................................... 👇👇