"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

SST कॉलेज द्वारा ऑनलाईन राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

   उल्हासनगर। हालांकि दुनिया लाॅकडाऊन में एक जगह रुकी हो लेकिन सीखना बंद नहीं हो सकता। दरअसल हाल ही में SST काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. पुरस्वानी की अवधारणा और प्रयासों के साथ 21वीं सदी की उच्च शिक्षा की गुणवत्ता, चुनौतियां और अवसर कि विषय पर एक आनलाईन राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया था। जिसमें PWD विश्वविद्यालय हरियाणा के कुलगुरू प्रो. डाॅ. ए.के. बख्शी ने विषय संबोधित अपनी पीपीटी और सटीक विवेचन के द्वारा उच्च शिक्षा के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया और वर्तमान अवसरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने शिक्षकों को तकनीक प्रेमी होने की आवश्यकता का भी उल्लेख किया। उन्होंने शिक्षा प्रणाली में आवश्यक परिवर्तनों की जानकारी देकर नई पीढ़ी बनाने के लिए शिक्षण विधियों को बदलने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया।
   बता दें कि पूरे भारत में 5 हजार से अधिक शिक्षकों ने इस वेबिनार में आनलाईन भाग लिया और अपने ज्ञान को समृद्ध किया। शिक्षकों ने प्रतिक्रिया दी कि यह वेबिनार सूचनात्मक था और हमें आज के समय में शिक्षा के सामने आने वाली चुनौतियों से कैसे निपटा जाए इसका यथार्थवादी ज्ञान दिया।
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.