"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

महामारी में वैक्सीन को लेकर मारामारी, उल्हासनगर में नए मरीज 110 एक्टिव 1502, अंबरनाथ में नए मरीज 132 एक्टिव 1874, कल्याण-डोंबिवली में 822 नए मरीज

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 110एक्टिव मरीज 1502

कोरोना मुक्त 17,012, मृत्यु 432, कुल संख्या 18,946

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 132, एक्टिव मरीज 1874

कोरोना मुक्त 15,586मृत्यु 385, कुल संख्या 17,845

🔺 बदलापुर में नए मरीज 148एक्टिव मरीज 1361
कोरोना मुक्त 17,092, मृत्यु 202, कुल संख्या 18,655

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 822, एक्टिव 11,993
कोरोना मुक्त 1,08,908, मृत्यु 1414, कुल 1,21,515
हीरो बोधा / करण बोधा
घंटों कतार में खड़े हो रहे लोग
उल्हासनगर कोरोना महामारी से निपटने के लिए लाॅकडाऊन के अलावा वैक्सीन रामबाण ईलाज सरकार के पास है लेकिन इस महामारी में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए हर जगह मारामारी चल रही है।सरकारी वैक्सीन केंद्रों में बेहताशा भीड़ देखने को मिल रही है वहीं निजी अस्पतालों में वैक्सीन लगाने को कोई तैयार नहीं क्योंकि वहां उन्हें वैक्सीन के दाम चुकाने पड़ रहे हैं ऐसे में शहर के नेताओं ने मांग की है कि शहर के हर वार्ड में वैक्सीन केंद्र बनाया जाए। मनपा प्रशासन द्वारा सोमवार 3 मई से मिड टाऊन हाॅल गोल मैदान में वैक्सीन केंद्र शुरू करने जा रही है जिसकी तैयारी चल रही है। ज्ञात हो कि उल्हासनगर शहर में सरकारी व निजी अस्पतालों को मिलाकर करीब 9 टीकाकरण केंद्र हैं जिनमें अब तक 38,648 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है इनमें फ्रंट लाईन वकर्स का भी समावेश है। वैसे तो वैक्सीन को लेकर लोगों में दिलचस्पी कम देखी जा रही थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और लाॅकडाऊन के कारण लोगों में वैक्सीन लगाने की उत्सुकता बढ़ गई है। सरकार द्वारा भी वैक्सीन को आनेवाले दिनों में अनिवार्य किया जाएगा। जैसे सरकारी दफ्तारों, स्कूलों व काॅलेजों में भी वैक्सीन के बिना कर्मचारियों को काम पर आने नहीं दिया जा रहा है ठीक उसी तरह यह वैक्सीन अब सबके लिए अनिवार्य किया जाएगा इसलिए 1 मई से अब 18 वर्ष से ज्यादा आयु वाले लोगों को वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी है। राज्य सरकार का कहना है कि आबादी के हिसाब से वैक्सीन उपलब्ध नहीं है जिस कारण केंद्रों पर कई दिनों तक टीकाकरण की मुहिम रोकी भी गई है।
उल्हासनगर-3 सेंट्रल अस्पताल में गुरुवार को सुबह से टीका लगाने आए बुजुर्ग नागरिकों का दोपहर तक धीरज खत्म हो गया और वे हंगामा करने लगे। कुछ देर के लिए टीकाकरण केंद्र बंद करना पड़ा। लोगों का आरोप है कि सेंट्रल अस्पताल का स्टाॅफ अपने रिश्तेदारों जान-पहचान वालों को हेल्थ वर्कर बताकर बीच-बीच में टीका लकवा रहे हैं। जिससे लोगों में भारी नाराजगी देखी गई। बाद में अस्पताल प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी। जिसके बाद फिर टीकाकरण शुरू हो सका। सेंट्रल अस्पताल के पास आयटी सेंट्रर में भी टीकाकरण हेतु रोजाना लंबी कतार देखने को मिल रही है। आज 1 मई को 18 वर्ष के उपर वाले लोगों को कतार में खड़े होते हुए देखा गया। अंबरनाथ शहर में तो वैक्सीन केंद्र कम होने से बहुत ही कम लोगों को वैक्सीन लगाने का मौका मिल पाया है।
कल्याण में पहले ही दिन वैक्सीन को लेकर हुआ हंगामा
कल्याण। कोरोना प्रसार को नियंत्रित करने के लिए 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के टीकाकरण की घोषणा मनपा प्रशासन द्वारा की गई लेकिन कल्याण के अधिकांश वैक्सीन केंद्रों पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को निराश होकर खाली हाथ लौटना पड़ा। शनिवार को लालचौकी के आर्ट गैलरी में लोग सुबह से ही कतार लगाकर खड़े थे। आठ बजे के करीब कतार में खड़े लोगों को टोकन भी दिया गया,मगर अचानक दोपहर 1बजे के करीब सेंटर की ओर से कहा गया कि केवल रजिस्ट्रेशन वाले लोगों को ही वैक्सीन दी जाएगी। आर्ट गैलरी वाले सेंटर पर 200 लोगों का रजिस्ट्रेशन था,जिसमें मौके पर महज 8 लोग ही मौजूद थे इसलिए हंगामा खड़ा हो गया। लोगों का कहना था कि जब वैक्सीन नहीं देना था तो टोकन देकर कड़कती धूप में हमें खड़ा क्यों करवाया गया। सेंटर पर हंगामे की खबर पाकर केडीएमसी की उपायुक्त पल्लवी भागवत और वैद्यकीय अधिकारी डा.संदीप निंबालकर भी पहुंचे और उन्हें भी वहां उपस्थित लोगों के आक्रोश को झेलना पड़ा। वैद्यकीय अधिकारी डा.संदीप निंबालकर ने कहा कि आनलाईन रजिस्ट्रेशन के हिसाब से ही इस सेंटर पर 200 डोस उपलब्ध करवाया गया था। वहीं उपायुक्त पल्लवी भागवत ने एजेंसी की गलती मानते हुए कहा कि डोस से अधिक लोगों को टोकन नहीं देना चाहिए था।
उल्हासनगर में आज 110 नए मरीज
शहर में आज 7 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 110 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 18,946 हो गई है। आज 7 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 432 हो गई है। आज 174 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 17,012 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 89.79 बताया गया है। वहीं 1502 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 99, होम आयसोलेशन में 993 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 7, उल्हासनगर-2 में 16, उल्हासनगर-3 में 15, उल्हासनगर-4 में 53 और उल्हासनगर-5 में 19 नए मरीज मिले हैं। वहीं उल्हासनगर में 9 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है।कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, मीरा एनएक्स, श्रद्धा अस्पताल, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 5389 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2516 लोगों ने लिया है। 45 वर्षीय से आगे कुल 30,743 ऐसे कुल 38,648 ने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है। उल्हासनगर-4 में आज भी सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे है
अंबरनाथ में आज 132 नए मरीज, 5 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनएनाथ नपा क्षेत्र में आज 132 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 17,845 हो गई है। 87.34 प्रतिशत के साथ आज तक 15,586 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 10.50 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 1874 हैं। आज 5 मरिजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 385 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 336 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 76,098 पहुंच गई है। आज 688 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 556 नेगेटिव और 132 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 15,398 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 3405 लोगों ने लिया है। यहां वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। लोगों को वैक्सीन का इंतजार है।
बदलापुर में आज 148 नए पाॅजिटीव, की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 152 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 18,655 हो गई है। आज 2 मरिजों की मौत के बाद मृतकों का 1.08 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 202 हो गई है। यहां पर 91.62 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 17,092 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 7.29 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1361 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 36,610 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 276 नेगेटिव और 148 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 822 पाॅजिटीव, आज 11 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 822 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,21,515 तक जा पहुची है इनमें 11,993 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,08,108 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 11 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1414 तक पहुंच गई है। 1203 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 135, कल्याण पश्चिम में 182, डोंबिवली पूर्व में 261, डोंबिवली पश्चिम में 134, मांडा टिटवाला में 86, पिसवली में 3 तथा मोहना में 21 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.