"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

महाराष्ट्र के 12 जिलों में कोरोना का कोहराम, उल्हासनगर में नए मरीज 53 एक्टिव 469, अंबरनाथ में नए मरीज 29 एक्टिव 232, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 199

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 53, एक्टिव मरीज 469

कोरोना मुक्त 19,316, मृत्यु 469, कुल संख्या 20,253

💥 अंबरनाथ में  नए मरीज 20, एक्टिव मरीज 233

कोरोना मुक्त 18,566, मृत्यु 405, कुल संख्या 19,204

💥 बदलापुर में  नए मरीज 40, एक्टिव मरीज 559

कोरोना मुक्त 19,664, मृत्यु 253, कुल संख्या 20,473

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 199, एक्टिव 2247

कोरोना मुक्त 1,28,251, मृत्यु 1890, कुल 1,32,388

हीरो बोधा / करण बोधा
महाराष्ट्र में नहीं खत्म होने जा रहा है लॉकडाउन-टोपे
मुंबई महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नये मामलों में हालांकि लगातार कमी देखी जा रही है लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर में 12 जिलों में उच्च मृत्यु दर सरकार के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। यह बात अधिकारियों ने गुरुवार को कही। महाराष्ट्र में कोविड-19 की दूसरी लहर के चरम पर रहने के दौरान प्रतिदिन 60000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे और अब यहां 30000 से कम नये मामले सामने आ रहे हैं जो समग्र स्थिति में सुधार को दर्शाता है। हालांकि एक दर्जन जिले महामारी की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं जिनमें से अधिकांश विदर्भ क्षेत्र में हैं और उनमें से कुछ आदिवासी बहुल हैं। कोविड-19 की दूसरी लहर फरवरी के मध्य से राज्य में फैलनी शुरू हुई थी। ये जिले सिंधुदुर्ग (कोंकण क्षेत्र), बीड, परभणी, नांदेड़, हिंगोली (मराठवाड़ा), अमरावती, यवतमाल, चंद्रपुर, वर्धा, वाशिम, गढ़चिरौली (विदर्भ) और नंदुरबार (उत्तरी महाराष्ट्र) हैं। इन जिलों में उच्च मृत्यु दर का मुख्य कारण पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं की अनुपलब्धता बताया जा रहा है।
महाराष्ट्र में कोरोना केसों में कमी के बावजूद लॉकडाउन जैसी पाबंदियां अभी खत्म नहीं होने जा रही हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि 21 जिलों में कोरोना संक्रमण दर अभी भी 10 फीसदी से अधिक है और इसलिए पाबंदियां नहीं हटाने का फैसला लिया गया है। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि जिन जिलों में केस कम हो रहे हैं, वहां कुछ ढील दी जा सकती है। राजेश टोपे ने गुरुवार को कहा, ''यह फैसला लिया गया है कि कोविड-19 की वजह से लागू सभी पाबंदियों को अभी नहीं हटाया जाएगा, क्योंकि 21 जिलों में पॉजिटिविटी दर 10 फीसदी से अधिक है। उन जिलों में ढील दी जा सकती है, जहां केस कम हो रहे हैं। कुछ दिनों में गाइडलाइंस जारी की जाएंगी।'' महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 24752 नए मामले सामने आए, जबकि 24 घंटे में कोरोना वायरस से 453 और लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 92.76 फीसदी पर पहुंच गया है तो कोरोना पॉजिटिविटी रेट 8.73 फीसदी है। राज्य में पिछले महीने प्रतिदिन आने वाले केसों की संख्या करीब 70 हजार तक पहुंच गई थी। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य में पाबंदियां लगाई गई हैं।
राज्य की मृत्यु लेखा समिति के अध्यक्ष डॉ अविनाश सुपे ने कहा कि इन जिलों में पर्याप्त चिकित्सा बुनियादी ढांचे की अनुपलब्धता इस तरह की उच्च मृत्यु दर के प्रमुख कारणों में से एक है। उन्होंने कहा, राज्य में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों जैसा बुनियादी चिकित्सा देखभाल का एक अच्छा बुनियादी ढांचा है, लेकिन कोविड-19 के ऐसे रोगियों के इलाज के लिए सीमित बुनियादी ढांचा है जिनमें विभिन्न प्रकार की जटिलताएं विकसित हो जाती हैं। नंदुरबार में आदिवासियों की बड़ी जनसंख्या है। यहां मार्च और दिसंबर 2020 के बीच 169 मौतें होने की सूचना मिली थी जब महाराष्ट्र कोविड-19 की पहली लहर की चपेट में था। हालांकि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2021 के पहले पांच महीनों (26 मई तक) में नंदुरबार में 422 लोगों ने कोविड​​​​-19 संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इसी तरह से नांदेड़ जिले में इस साल जनवरी से कोविड-19 से 1468 व्यक्तियों की मौत होने की सूचना है जबकि पिछले साल (मार्च-दिसंबर 2020) में 663 मौतें हुई थीं। आदिवासी जिले गढ़चिरौली में स्थिति और भी खराब है। यहां कोविड-19 की पहली लहर में 87 लोगों की मौत की सूचना थी, लेकिन आंकड़ों के अनुसार दूसरी लहर में अब तक 316 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी इन जिलों में लोगों को टीकाकरण के लिए मनाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में करीब 18 मेडिकल कॉलेज हैं जो अस्पतालों से जुड़े हैं।
उल्हासनगर में आज 53 नए मरीज1 की मौत
31 मई तक खुली रहेंगी हार्डवेयर, इलेक्ट्रानिक की दुकानें
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 53 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,253 हो गई है। आज 1 मरीजों की की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 469 हो गई है। आज 69 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 19,316 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 95.37 बताया गया है। वहीं 469 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 42, होम आयसोलेशन में 324 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 5, उल्हासनगर-2 में 9, उल्हासनगर-3 में 29, उल्हासनगर-4 में 10 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 5736 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 2860 लोगों ने लिया है। 18 वर्षी से अधिक 2879 तथा 45 वर्षीय से अधिक 40,984 लोगों ने डोज लिए हैं।
जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. युवराज भदाणे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि मानसून को देखते हुए 31 मई तक सुबह 7 से सुबह 11 बजे तक इलेक्ट्रीकल, हार्डवेयर, ताडपत्री की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी। हालांकि यूटीए ने मनपा आयुक्त से दुकानों के समय में वृद्धि की मांग की है। इस पर फैसला आना अभी बाकी है।
अंबरनाथ में 20 नए मरीज2 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 20 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,204 हो गई है। 96.67 प्रतिशत के साथ आज तक 18,566 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.21 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 233 हैं। आज 2 मरीजों की की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 405 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 90,823 पहुंच गई है। आज 1145 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 1125 नेगेटिव और 20 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 18,120 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 4019 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 40 नए पाॅजिटीव3 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 40 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,473 हो गई है। मृतकों का 1.23 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 253 हो गई है। यहां पर 96.03 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 19,664 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.73 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 559 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 44,647 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 250 नेगेटिव और 40 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में आज 199 पाॅजिटीव, 23 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 199 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,32,388 तक जा पहुंची है इनमें 2247 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,28,251 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 23 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1890 तक पहुंच गई है। 477 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 34, कल्याण पश्चिम में 49, डोंबिवली पूर्व में 56, डोंबिवली पश्चिम में 28, मांडा टिटवाला में 20, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.