"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

कोरोना ने भारत में 23 करोड़ लोगों को गरीबी में धकेला, उल्हासनगर में नए मरीज 46 एक्टिव 1095, अंबरनाथ में नए मरीज 110 एक्टिव 1092, कल्याण-डोंबिवली में 584 नए मरीज

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 46एक्टिव मरीज 1095

कोरोना मुक्त 17,705, मृत्यु 440, कुल संख्या 19,240

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 110, एक्टिव मरीज 1092

कोरोना मुक्त 16,704मृत्यु 389, कुल संख्या 18,285

🔺 बदलापुर में नए मरीज 112एक्टिव मरीज 1374
कोरोना मुक्त 17,708, मृत्यु 210, कुल संख्या 19,292

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 584, एक्टिव 7802
कोरोना मुक्त 1,15,413, मृत्यु 1467, कुल 1,24,682
हीरो बोधा / करण बोधा
नई लहर ने और बढ़ाया कहर
मुंबई। कोरोना महामारी ने पिछले साल देश में 23 करोड़ लोगों को गरीबी में धकेल दिया। युवा और महिलाओं पर इसकी मार सबसे ज्यादा पड़ी और दसूरी लहर ने संकट को और अधिक बढ़ा दिया है। कोरोना महामारी के असर को लेकर एक एक नई स्टडी रिपोर्ट में यह बातें कही गईं हैं। बेंगलुरु स्थित अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी की ओर से बुधवार को प्रकाशित हुई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल मार्च से भारत में महीनों चले सख्त लॉकडाउन ने करीब 10 करोड़ लोगों से रोजगार छीन लिया और इनमें से 15 फीसदी को साल खत्म होने तक काम नहीं मिला। महिलाओं पर इसका और भी बुरा असर पड़ा। 47 फीसदी महिला कामगार प्रतिबंधों के खत्म होने पर भी रोजगार हासिल नहीं कर पाईं। रिपोर्ट में उन लोगों को गरीब माना गया है जिनकी दैनिक आमदनी 375 रुपए (5 डॉलर) से कम है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सबकी आमदनी घटी है, लेकिन महामारी ने गरीबों पर और अधिक कहर बरपाया है। एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कोविड-19 से पहले ही सुस्त हो गई थी, लेकिन महामारी ने इसे और अधिक मंद कर दिया। एक अनुमान था कि पिछले साल 5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ जाते, लेकिन इसकी बजाय 20 फीसदी परिवारों की आमदनी अप्रैल, मई में पूरी तरह खत्म हो गई। रिपोर्ट के एक लेखक अमित बासोले ने कहा, ''यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि दूसरी लहर स्थिति को और बदतर बनाने जा रही है।'' रिपोर्ट के मुताबिक, कई लोगों ने आमदनी में कमी की वजह से खाने पर कम खर्च किया और कर्च लिया। स्टडी में शामिल 20 फीसदी लोगों ने बताया कि छह महीने बाद ही उनके खाने-पीने में सुधार नहीं हुआ है। 
उल्हासनगर में आज 46 नए मरीज
शहर में आज 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 46 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,240 हो गई है। आज 1 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 440 हो गई है। आज 129 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 17,705 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 92.02 बताया गया है। वहीं 1095 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 41, होम आयसोलेशन में 716 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 6, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 13, उल्हासनगर-4 में 20 और उल्हासनगर-5 में 5 नए मरीज मिले हैं। वहीं उल्हासनगर में 13 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है।कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, मिड टाऊन, मीरा एनएक्स, उल्हासनगर-2 खेमानी स्कूल, स्कूल नं. 9, 11 और 14 उल्हासनगर-4, श्रद्धा अस्पताल, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 5582 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2597 लोगों ने लिया है। 18 वर्षीय से अधिक के लोगों ने कुल 34,546 ने कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है। अब तक कुल 42,725 वैक्सीन के डोज दिए गए हैं। उल्हासनगर-4 में आज भी सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे है। वैक्सीन सेंटर तो बन गए हैं लेकिन अभी भी वैक्सीन सेंटर के बाहर लोगों की लंबी लंबी कतार देखने को मिल रही है। मनपा को टोकन पद्धति अथवा डोज लगाने वालों को सहुलियत प्रदान करनी चाहिए।
अंबरनाथ में आज 110 नए मरीज1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 110 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 18,285 हो गई है। 91.90 प्रतिशत के साथ आज तक 16,804 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 5.97 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 1092 हैं। मृतकों की कुल संख्या 389 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 348 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 78,714 पहुंच गई है। आज 624 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 514 नेगेटिव और 110 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 15,843 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 3728 लोगों ने लिया है। यहां पर वैक्सीन लगाने का बंद है क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।
बदलापुर में आज 112 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 112 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 19,292 हो गई है। आज एक मरीज की मौत के बाद मृतकों का 1.08 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 210 हो गई है। यहां पर 91.78 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 17,708 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 7.12 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1374 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 38,706 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 201 नेगेटिव और 112 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 584 पाॅजिटीव, आज 12 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 584 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,24,682 तक जा पहुची है इनमें 7802 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,15,413 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 12 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1467 तक पहुंच गई है। 860 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 100, कल्याण पश्चिम में 143, डोंबिवली पूर्व में 178, डोंबिवली पश्चिम में 98, मांडा टिटवाला में 46, पिसवली में 0 तथा मोहना में 19 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.