"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

महाकहर बरपा सकती है तीसरी लहर, उल्हासनगर में नए मरीज 09 एक्टिव 77, अंबरनाथ में नए मरीज 15 एक्टिव 142, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 92

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 09, एक्टिव मरीज 77

कोरोना मुक्त 20,178, मृत्यु 498, कुल संख्या 20,753

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 15, एक्टिव मरीज 142

कोरोना मुक्त 19,044, मृत्यु 510, कुल संख्या 19,696

💥 बदलापुर में नए मरीज 18, एक्टिव मरीज 162

कोरोना मुक्त 20,525, मृत्यु 344, कुल संख्या 21,031

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 92, एक्टिव 1065

कोरोना मुक्त 1,32,432, मृत्यु 2181, कुल 1,36,055

हीरो बोधा / करण बोधा
50 लाख को संक्रमण, 5 लाख बच्चों पर असर
मुंबई देश में कोरोना की दूसरी लहर के मंद पड़ने के बीच ही इसकी तीसरी लहर के आने की आशंका जाहिर की गई है। इस बीच कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने चिंताएं और बढ़ा दी है और यह एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसी कारण तीसरी लहर आ सकती है। ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा महाराष्ट्र पर है। कोरोना की तीसरी लहर महाराष्ट्र में 50 लाख लोगों को संक्रमित कर सकती है और इसमें से 10 फीसदी यानी 5 लाख बच्चे हो सकते हैं। इतना ही नहीं तीसरी लहर के दौरान राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 8 लाख तक पहुंच सकती है। शुक्रवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना संबंधी नए नियमों का ऐलान करने से पहले ही इन आशंकाओं को लेकर एक्सपर्ट्स और टास्कफोर्स से चर्चा की है। महाराष्ट्र के फूड ऐंड ड्रग मिनिस्टर राजेंद्र शिंगणे ने कहा, 'करीब पांच लाख बच्चे संक्रमित हो सकते हैं और इनमें से ढाई लाख बच्चों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ सकता है। इस हफ्ते मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान इसपर चर्चा हुई है।'
महाराष्ट्र पर इतना खतरा क्यों?
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि तीसरी लहर का सबसे ज्यादा खतरा महाराष्ट्र को क्यों है। उन्होंने बताया, 'जब वायरस शरीर में अपनी कॉपियां बनाता है, तो वह अपने लंबे समय तक जीवित रहने के लिए उसमें कुछ बदलाव लाता है।' उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की लहरे आना अब चिंता का विषय नहीं है लेकिन हमने अपने लापरवाही भरे व्यवहार से लहरों को गंभीर होने दिया, यह चिंता का विषय है।
महाराष्ट्र के इन जिलों पर खतरा
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर बलराम भार्गव ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के कुछ जिलों में अभी भी संक्रमण दर 5 फीसदी से ऊपर है, जो कि चिंता का विषय है। इन जिलों में रायगढ़, संगली, सिंधुदुर्ग, सतारा, पुणे, रत्नागिरी, कोल्हापुर, पालघर और उस्मानाबाद शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में फिर से प्रतिबंध लागू करना अच्छा कदम है।
महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट
महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मामला अप्रैल के एक नमूने में मिला था, जिससे यह पता लगा कि यह वेरिएंट राज्य में काफी समय से है। हालांकि, अब राज्य में डेल्टा प्लस वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले हैं और शुक्रवार को इस वेरिएंट से संक्रमित एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत भी हुई है।
उल्हासनगर में 9 नए मरीज2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 9 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,753 हो गई है। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 498 हो गई है। आज 08 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,178 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.23 बताया गया है। वहीं 77 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 2, होम आयसोलेशन में 53 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 2, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 2 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6299 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3177 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 5725 तथा 45 वर्ष से अधिक 56,900 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 15 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 15 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,696 हो गई है। 96.68 प्रतिशत के साथ आज तक 19,044 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.72 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 142 हैं। मृतकों की कुल संख्या 510 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,00,480 पहुंच गई है। आज 230 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 215 नेगेटिव और 15 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 22,585 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 5278 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 18 नए पाॅजिटीव4 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 18 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,031 हो गई है। मृतकों का 1.63 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 344 हो गई है। यहां पर 97.59 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,525 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.78 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 162 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 54,679 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 256 नेगेटिव और 18 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 92 नए पाॅजिटीव2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 92 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,36,055 तक जा पहुंची है इनमें 1065 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,32,432 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2181 तक पहुंच गई है। 110 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 10, कल्याण पश्चिम में 22, डोंबिवली पूर्व में 30, डोंबिवली पश्चिम में 20, मांडा टिटवाला में 6, पिसवली में 0 तथा मोहना में 4 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.