"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

OBC आरक्षण नहीं लागू कराया तो रिटायर-फडणवीस, उल्हासनगर में नए मरीज 06 एक्टिव 78, अंबरनाथ में नए मरीज 14 एक्टिव 137, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 93

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 06, एक्टिव मरीज 78

कोरोना मुक्त 20,170, मृत्यु 496, कुल संख्या 20,744

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 14, एक्टिव मरीज 137

कोरोना मुक्त 19,034, मृत्यु 510, कुल संख्या 19,681

💥 बदलापुर में नए मरीज 14, एक्टिव मरीज 158

कोरोना मुक्त 20,515, मृत्यु 340, कुल संख्या 21,013

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 93, एक्टिव 1085

कोरोना मुक्त 1,32,322, मृत्यु 2179, कुल 1,35,963

हीरो बोधा / करण बोधा
राज्य सरकार लोगों को बरगला रही
मुंबई महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा गरमाता जा रहा है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई ने स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) के लिए आरक्षण बहाल करने की मांग को लेकर राज्य भर में 'चक्का जाम किया। भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो स्थानीय चुनावों में ओबीसी आरक्षण को लागू करेंगी और अगर वो ऐसा नहीं कर सके तो वो राजनीति से रिटायर हो जाएंगे।वेराइटी स्क्वायर चौक पर प्रदर्शन के दौरान महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि राज्य की महा विकास अघाड़ी सरकार लोगों को यह कहकर बरगला रही थी कि वो यह मुद्दा संसद में उठाएगी। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि यह मुद्दा राज्य स्तर पर हल किया जा सकता है। राज्य सरकार कानून बनाकर स्थानीय निकायों में आरक्षण को लागू कर सकती है। बता दें कि पार्टी ने पहले ही घोषणा की थी कि वह राज्य भर में 1,000 स्थानों पर विरोध प्रदर्शन करेगी। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने अपने गृह जिले नागपुर में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया, जबकि विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर ठाणे में प्रदर्शन में शामिल हुए। इन प्रदर्शनों के कारण ठाणे को मुंबई से जोड़ने वाला सड़का मार्ग कुछ देर के लिए बाधित हो गया। पुणे में प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाली पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा कि यदि भाजपा की मांग पूरी नहीं होती है, तो पार्टी भविष्य में और बड़े प्रदर्शन करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण को बरकरार रखने में नाकाम रही। मुंडे ने कहा कि सरकार ओबीसी आरक्षण को हासिल करने में नाकाम रही, जो कि समुदाय के उत्थान के लिए आवश्यक है। मुंडे ने आरोप लगाया कि जब ओबीसी आरक्षण संबंधी मामला अदालत में लंबित था, तब राज्य सरकार सहकारी क्षेत्र में चुनाव सहित विभिन्न चुनावों को टालती रही और अदालत ने जब आरक्षण समाप्त कर दिया, उसे बाद ही चुनावों की घोषणा की गई।  उन्होंने कहा कि 'हम मांग कर रहे हैं कि ओबीसी आरक्षण बहाल किया जाए और तब तक कोई चुनाव नहीं होना चाहिए। हम चाहते हैं कि सरकार चुनाव स्थगित करने की मांग को लेकर हमारे साथ मिलकर चुनाव आयोग से संपर्क करे।' एक अन्य भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मंत्री गिरीश महाजन और विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने इस मामले को लेकर मुंबई में राज्य सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल साल 2019 में भाजपा-शिवसेना सरकार ने स्थानीय निकायों में ओबीसी को राजनीतिक आरक्षण दिया था, लेकिन उच्चतम न्यायालय ने अपने एक फैसले में कहा था कि महाराष्ट्र में संबंधित स्थानीय निकायों में ओबीसी के लिए आरक्षण, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं ओबीसी के लिए आरक्षित कुल सीटों के 50 फीसदी से अधिक नहीं हो सकता। शीर्ष अदालत ने महाराष्ट्र जिला परिषद और पंचायत समिति अधिनियम 1961 के भाग 12 (2)(सी) की व्याख्या करते हुए ओबीसी के लिए संबंधित स्थानीय निकायों में सीटों का आरक्षण प्रदान करने की सीमा से संबंधित राज्य चुनाव आयोग द्वारा वर्ष 2018 और 2020 में जारी अधिसूचनाओं को रद्द कर दिया था। अब भाजपा का आरोप है कि एमवीए सरकार की निष्क्रियता के कारण यह आरक्षण रद्द हुआ।  राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने धुले, नंदुरबार, वाशिम, अकोला और नागपुर जिलों में उपचुनावों की घोषणा की है और जिला परिषद की 85 सीटें और 144 पंचायत समिति सीटों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। भाजपा ने मांग की है कि राज्य सरकार उच्चतम न्यायालय का तत्काल रूख कर पांच जिलों में जिला परिषद उपचुनाव स्थगित करने का अनुरोध करे।
उल्हासनगर में 6 नए मरीज2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 6 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,744 हो गई है। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 496 हो गई है। आज 07 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,170 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 97.23 बताया गया है। वहीं 78 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 3, होम आयसोलेशन में 56 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 4 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 6298 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 3135 लोगों ने लिया है। 18 वर्ष से अधिक 4247 तथा 45 वर्ष से अधिक 55,801 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 14 नए मरीज3 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 14 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,681 हो गई है। 96.71 प्रतिशत के साथ आज तक 19,034 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.69 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 137 हैं। आज 3 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 510 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,00,232 पहुंच गई है। आज 210 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 196 नेगेटिव और 14 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 22,585 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 5278 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 14 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 14 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,013 हो गई है। मृतकों का 0.75 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 340 हो गई है। यहां पर 97.63 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 20,515 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.75 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 158 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 54,403 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 298 नेगेटिव और 14 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 93 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 93 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,35,963 तक जा पहुंची है इनमें 1085 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,32,322 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2179 तक पहुंच गई है। 154 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 12, कल्याण पश्चिम में 33, डोंबिवली पूर्व में 33, डोंबिवली पश्चिम में 9, मांडा टिटवाला में 5, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.