"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

लाॅकडाऊन के कारण नहीं मिले मजदूर, आज मिला पानी

अंबरनाथ। अंबरनाथ एमआयडीसी को लाॅकडाऊन के कारण आवश्यक मजदूर और जरूरी साहित्य समय पर ना मिलने के कारण जांभूल जलशुध्दीकरण केंद्र के जलवाहिनी का कार्य रदद्द कर देना पड़ा है। इस कारण अंबरनाथ, उल्हासनगर और बदलापुरवासियों को शुक्रवार को जलापूर्ति की गई है। उपरोक्त शहरों में सुबह से जलापूर्ति की जा रही है। 
विदित हो कि एमआयडीसी द्वारा 13 मई को एक शट डाऊन नोटीस जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि शुक्रवार को जलापूर्ति नहीं की जाएगी और शनिवार को पानी कम दबाव से मिलेगा। इस नोटीस के बाद शहरवासियों एवं एमआयडीसी की कंपनियों ने पानी का स्टाॅक जमाकर रखा था। शुक्रवार को एमआयडीसी की तरफ से ये खुलासा किया गया है कि लाॅकडाऊन के कारण देखभाल व दुरुस्ती कामों के लिए आवश्यक मजदूर, तांत्रिक मजदूर और आत्यवश्यक साहित्य समय पर उपलब्ध ना होने के कारण 14 मई की रात से एमआयडीसी की तरफ से लिया जाने वाला नियोजित शटडाऊन अचानक रद्द करना पड़ा है। ये भी कहा जा रहा है कि दुरुस्ती के लिए जरूरती साहित्य और मजदूरों के मिलने के बाद 29 मई को दुरुस्ती एवं देखभाल का काम मानसून से पूर्व किया जाएगा। ये कहा जा सकता है कि कोरोना के कारण लिए गए लाॅकडाऊन के चलते मजदूर और साहित्य नहीं मिलने से शुक्रवार को लोगों को पानी मिल पाया है।
Labels:
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.