"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

अंबरनाथ में एक और कैदी कोरोना बाधित, अंबरनाथ पुलिस ने उल्हासनगर के सफाई कर्मचारी को किया गिरफ्तार

   अंबरनाथ। अभी भी खबर मिली है कि अंबरनाथ पुलिस लाॅकअप में कैद आरोपी को कोरोना बाधित मिला है। विदित हो कि चार दिनों पूर्व चार आरोपी कोरोना पाॅजिटीव मिले थे उनका उपचार चल रहा है। अंबरनाथ पुलिस स्टेशन पर कोरोना का कहर टूट पड़ा है। अभी तक अंबरनाथ पुलिस स्टेशन में कार्यरत दो पुलिसकर्मी कोरोना पाॅजिटीव पाए गए हैं। कई पुलिस कर्मियों को क्वारनटाईन किया गया है। कोरोना संकट के कारण पुलिस स्टेशन में पुलिस कर्मियों की भारी कमी हो गई है।
   

मास्क नहीं पहनने पर उल्हासनगर का सफाई कर्मचारी भीड़ा पुलिस से
   उल्हासनगर महानगरपालिका के आरोग्य विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी को अंबरनाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये कर्मचारी जोकि अंबरनाथ निवासी है अपने आपको उमनपा का कर्मचारी बताकर पुलिस को देख लेने की धमकी देकर अपना सर कांच की खिड़की पर पटकर अपने आपको घायल कर दिया है। घटना इस प्रकार है। गुरुवार को आरोपी सुरेश भगवान इंगले(33) अपनी होंडा अपनी की दुपहिया वाहन एमएच05 बीके 1271 पर केबी सड़क डीएमसी कंपनी चौक से जा रहा था। पुलिस वालों ने पूछताछ करने के लिए उसे रोका तो सुरेश ने मुंह पर मास्क नहीं पहना था। उससे पूछा गया कि उसने मास्क क्यों नहीं पहना है तो आरोपी ने पुलिस को उल्टा जवाब देते हुए कहा कि मैं महानगरपालिका का सफाई कर्मचारी हूं मैं मास्क पहनुं या ना पहनुं मैं कुछ भी करूंगा, तुम मुझे पूछने वाले कौन होते हो। तुम क्या करने का है करो ये कहकर वाद विवाद करने लगा। पुलिस कर्मी मच्छींद्र माली उसे पुलिस स्टेशन ले जाने लगे तो वह झटापटी पर उतारु हो गया जिसके कारण पुलिस कर्मी के गणवेश के शर्ट के उपर के दो बटन टूट गए। उसे जब पुलिस स्टेशन में जाकर ठाणे अमलदार के रुम में बिठाया गया तो उसने चिल्लाते हुए कहा कि तुम लोग मुझे नहीं जानते मैं उल्हासनगर मनपा का सफाई कर्मचारी हूं मुझे छोड़ो नहीं तो मैं तुम सबकी वाॅट लगा दूंगा। उसने ठाणे अमलदार कक्ष के कांच की खिड़की पर स्वत का सर पटककर खुद को जख्मी कर लिया। खिड़की का कांच तोड़कर पुलिस स्टेशन का उससे नुकसान भी किया है। पुलिस ने उस पर दफा 353, 504, 506, 427, 188, 269, 270 के अनुसार अपराध दर्ज किया है। पु.उप.नि. जाधव जांच कर रहे हैं।


Labels: ,
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.