"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर में क्राईम बढ़ाः चोरियां व हत्या के प्रयास के मामलों में हुई वृद्धि

* उल्हासनगर शहर में कोरोना मरीज 200 के करीब
* परिमंडल-4 में कोरोना के मामले 400 पार
* दुकानदारों को साफ सफाई व देखरेख की अनुमति मिले-व्यापारी
उल्हासनगर। हीरो बोधा
  उल्हासनगर पुलिस उपायुक्त परिमंडल 4 में कोरोना पैर पसारे हुए है इस क्षेत्र में आने वाले उल्हासनगर, अंबरनाथ व बदलापुर में कोरोना के करीब 400 से अधिक मामले हैं। जिसमें कई पुलिसकर्मीयों का भी समावेश है। पिछले दो माह से पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी करके पूरी तरह थक गए हैं। इसका पूरा फायदा उठाते हुए इस क्षेत्र में चोरों ने सेंधमारी शुरू कर दी है। लाॅकडाऊन के दौरान परिमंडल-4 में चोरियों की वारदातों में बढ़ोत्तरी हो रही है लेकिन दुकानदार को इसकी खबर देरी से मिल रही है क्योंकि लोग दुकानों में जाने से वंचित हैं। सोमवार को सुबह को उल्हासनगर-3 के विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन के सामने तीन दुकानों जिसमें मयूर स्टोर्स, मां शेरावाली स्टोर्स, हरि विट्ठल स्टोर के शटर तोड़कर चोरी की घटना सामने आयी है। पुलिस में इसकी शिकायत लिखी जा रही है। उल्हासनगर-4 के मुख्य नेताजी चौक पर एक ड्राय फ्रूट मालिक को किसी चोर ने बहला फूसलकर लाखों का सोना लेकर चंपत हुआ। कुछ दिनों पूर्व एक मेडिकल स्टोर में चोरी हुई और चोर सीसीटीवी में कैद भी हुए। चोरी की इन बढ़ती वारदातों से दुकानदारों में चिंता का माहौल है उनका कहना है कि दो माह से हमने अपने दुकान नहीं देखे हैं साफ सफाई न होने के कारण अब बचा कुचा माल भी चोर ले जाएंगे तो हम पर यह दोहरी मार होगी। दुकानदारों ने नियमानुसार दुकानें खोलने की मांग की है और कहा है कि साफ सफाई व देखरेख की उन्हें अनुमति मिले। ज्ञात हो कि उल्हासनगर शहर में कोरोना के 200 के करीब मामले हो गए हैं। कभी भी यह आकड़ा 200 पार हो जाएगा।
   वहीं उल्हासनगर परिमंडल 4 में चोरियों के साथ-साथ मारपीट, हत्या के प्रयास, लूटपाट आदि के मामलों में भारी वृद्धि हुई है। शुक्रवार देर रात सेंट्रल पुलिस क्षेत्र में 4 गुंडों ने मामूली बात को लेकर राहुल शाह नामक युवक का दायां कान काट दिया और सिर पर चाॅपर से वार कर राजेश मुदलियार नामक युवक की बुरी तरह पिटाई की।कुछ दिनों पूर्व फाॅलवर लाईन क्षेत्र में दो गुटों के बीच मारपीट के चलते आरोपी पर 307 के तहत  मामला दर्ज किया गया। अंबरनाथ व बदलापुर के पुलिस थाने में भी पिछले कुछ दिनों से इस तरह के अपराध दर्ज हो रहे हैं।

Labels: ,
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.