"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

अंबरनाथ का भाजी मार्केट, फीश मार्केट व शिव मार्केट बेमुद्दत बंद

न्यू काॅलोनी में एक और कोरोना रोगी मिला
अंबरनाथ। युसूफ शेख
  अंबरनाथ पश्चिम का छत्रपति शिवाजी भाजी मार्केट, शिव मार्केट, फिश-मटन मार्केट को शनिवार 9 मई 2020 दोपहर 12 बजे से अगले आदेश आने तक बेमुद्दत बंद रखने का आदेश मुख्याधिकारी देवीदास पवार ने जारी किया है। यहां के किराना, भाजी और फीश मार्केट दुकानदारों को नोटीस जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि देश में एवं शहर में कोविड 19 कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। इस रोग के प्रसार को रोकने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है। स्टेशन परिसर में एक पुलिस कर्मी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यहां पर खलबली मच गई है। आदेश में ये कहा गया है कि दुकानदारों की ओऱ से एवं ग्राहकों की ओर से सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं किया जा रहा था। गर्दी बहुत ज्यादा हो रही थी जिसके कारण कोरोना का प्रसार बढ़ने का डर है। इसलिए उपरोक्त मार्केट की दुकानें, भाजी बेचने वालों, मछली एवं मटन की दुकानों, आत्यवश्यक सेवा जैसे किराणा, दूध की दुकानों को बेमुद्दत बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। अगर इस आदेश पर अमल नहीं किया गया तो कोविड 19 भारतीय दंड संहिता कलम 188 व आपत्ती व्यवस्थापन कायदा अनुसार अपराध दर्ज किया जाएगा ऐसा आदेश में कहा गया है। 
 
   वहीं शहर पश्चिम के न्यू काॅलोनी मद्रासी गली में दोपहर में एक 58 वर्षीय वृद्ध को कोरोना पाॅजिटीव पाया गया है। उसे अस्पताल ले जाया गया है। न्यू काॅलोनी परिसर को सील किया गया है। विदित हो कि दोपहर 11.30 बजे अंबरनाथ(प) स्टेशन चौक से आनड्यूटी एक पुलिस कर्मी को कोरोना पाॅजिटीव पाए जाने पर उसे उपचार हेतु चौक से ही ले जाया गया है। ये पुलिस कर्मी उल्हासनगर-4 स्टेशन रोड अंबिका नगर का निवासी बताया गया है। इसलिए इस संक्रमित को उल्हासनगर में काउंट किया जाएगा। न्यू काॅलोनी के 58 वर्षीय कोरोना संक्रमित के मिलने से अंबरनाथ में कोरोना के 13 रोगी हो गए हैं। जिसमें से एक की मौत हुई है चार कोरोना मुक्त हुई हैं जबकि 8 मरीजों का ईलाज अस्पताल में चल रहा है।

Labels: ,
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.