"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर में तूफान का कहर 1 की मौत 2 घायल, उल्हासनगर में नए मरीज 67 एक्टिव 684, अंबरनाथ में नए मरीज 30 एक्टिव 499, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 502

 💥 उल्हासनगर में नए मरीज 67, एक्टिव मरीज 684

कोरोना मुक्त 18,672, मृत्यु 459, कुल संख्या 19,815

💥 अंबरनाथ में  नए मरीज 30, एक्टिव मरीज 499

कोरोना मुक्त 17,938, मृत्यु 395, कुल संख्या 18,832

💥 बदलापुर में  नए मरीज 42, एक्टिव मरीज 1008

कोरोना मुक्त 18,853, मृत्यु 239, कुल संख्या 20,100

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 502, एक्टिव मरीज 5021

कोरोना मुक्त 1,23,591, मृत्यु 1674, कुल 1,30,286

हीरो बोधा / करण बोधा
कैम्प 5 में रिक्शा पर पेड़ गिरा वृद्ध की मौत
कई जगह पेड़, बिजली के पोल व पतरे गिरे
उल्हासनगर। तौकते सायक्लोन ने मुंबई, गुजरात गोवा सहित ठाणे जिले में भी तबाही मचाई है। उल्हासनगर शहर में सोमवार को तूफान ने तबाही मचाते हुए कई जगहों पर तेज हवाओं के कारण वर्षों पुराने पेड़ गिर गए। कैम्प 5 में गांधी रोड निजधाम आश्रम के पीछे से जा रही एक रिक्शा पर बड़ा पेड़ गिर गया जिसमें रिक्शा में सफर करने वाले 64 वर्षीय लखू रामचंद्र कामधार की मौत हो गई है। वहीं रिक्शा चालक रवींद्र मोरे व एक अन्य यात्री घायल है और उनकी हालत नाजुक स्थानीय नगरसेवक ने बताई है। घायलों को उपचार हेतु सेंट्रल अस्पताल में दाखिल किया गया है। उल्हासनगर-1 से 5 तक सोमवार की सुबह से शाम तक सैकड़ों पेड़ों के गिरने की जानकारी मिली है। इसके अलावा कई स्थानों पर बिजली पोल गिरने का भी समाचार मिला है। तूफान व तेज हवाओं के कारण ऊंची इमारतों के छतों पर लगे लोखंड के पतरे जमीन पर आ गिरे जिसमें किसी के हताहत की जानकारी नहीं मिली है। उल्हासनगर, अंबरनाथ और कल्याण-डोंबिवली परिसर में शाम 4.57 को भूकंप के मामूली झटके की खबर सोशल मीडिया पर चल रही थी लेकिन इसकी औपचारिक जानकारी किसी भी अधिकारी ने नहीं दी। उनका कहना था कि हमारे पास इस तरह की जानकारी नहीं आयी है।
 बिजली गुल
एमएसईबी अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार टाटा कांबा से उल्हासनगर अंबरनाथ होते हुए जो टाटा की लाइन आती है वहां के पांच टावर गिर गए हैं जिसके कारण साईबाबा मंदिर, बाल्कन जी बारी, पंजाबी कॉलोनी, फर्नीचर मार्केट, खेमानी, नेहरू चौक, सिरु चौक, बेवस चौक, आईटीआई विभाग की बिजली 2 से 3 दिन बंद रहेगी, स्थानीय नगरसेवकों ने उन्हें सुझाव दिया है कि जैसे के इंडस्ट्री और कमर्शियल बंद है और सिर्फ घरों को ही लाइट देनी है तो यह लाइन मोहने से जो उल्हासनगर 1 तक लाइन आती है उसके ऊपर लोड शिफ्ट करना चाहिए जिससे घरों को लाइट मिल सके,एमसीईबी अधिकारी प्रयत्नशील है, परंतु मोहना लाइन पर भी ज़्यादा लोड नहीं डाला जा सकता है।
उल्हासनगर में आज 67 नए मरीज2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 67 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,815 हो गई है। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 459 हो गई है। आज 52 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 18,672 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 94.23 बताया गया है। वहीं 684 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 33, होम आयसोलेशन में 489 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 3, उल्हासनगर-2 में 4, उल्हासनगर-3 में 30, उल्हासनगर-4 में 20 और उल्हासनगर-5 में 10 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 5666 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 2776 लोगों ने लिया है। 18 वर्षी से अधिक 2879 तथा 45 वर्षीय से अधिक 37,828 लोगों ने डोज लिए हैं।
अंबरनाथ में 30 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 34 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 18,832 हो गई है। 94.25 प्रतिशत के साथ आज तक 17,938 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.64 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 499 हैं। मृतकों की कुल संख्या 395 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 84,593 पहुंच गई है। आज 480 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 450 नेगेटिव और 30 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 17,692 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 3983 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 42 नए पाॅजिटीव1 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 42 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,100 हो गई है। आज 1 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का 1.18 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 239 हो गई है। यहां पर 93.79 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 18,853 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 5.01 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1008 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 41,980 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 207 नेगेटिव और 42 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में आज 502 पाॅजिटीव, 23 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 502 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,30,286 तक जा पहुंची है इनमें 5021 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,23,591 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 23 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1674 तक पहुंच गई है। 710 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 63, कल्याण पश्चिम में 92, डोंबिवली पूर्व में 123, डोंबिवली पश्चिम में 209, मांडा टिटवाला में 10, पिसवली में 0 तथा मोहना में 5 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.