"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

1 जून से धीरे-धीरे अनलाॅक होगा राज्य, उल्हासनगर में नए मरीज 22 एक्टिव 507, अंबरनाथ में नए मरीज 18 एक्टिव 331, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 210

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 22, एक्टिव मरीज 507

कोरोना मुक्त 19,106, मृत्यु 464, कुल संख्या 20,077

💥 अंबरनाथ में  नए मरीज 18, एक्टिव मरीज 331

कोरोना मुक्त 18,374, मृत्यु 403, कुल संख्या 19,108

💥 बदलापुर में  नए मरीज 36, एक्टिव मरीज 665

कोरोना मुक्त 19,445, मृत्यु 242, कुल संख्या 20,352

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 210, एक्टिव 3438

कोरोना मुक्त 1,26,401, मृत्यु 1806, कुल 1,31,645

हीरो बोधा / करण बोधा
वैक्सीन की कमी से टीकाकरण पर लगा ब्रेक
मुंबई महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की पॉजिटिविटी दर अब 10 फीसदी के आसपास हो गई है. ऐसे में राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे ने संकेत दिए कि सरकार महाराष्‍ट्र में 1 जून से लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों को चरणबद्ध तरीके से हटाने पर विचार कर रही है. वहीं अफसरों ने दावा किया है कि उनके पास पर्याप्‍त स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं और दवाएं मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि महाराष्‍ट्र सरकार मई के आखिरी हफ्ते में स्थिति की समीक्षा करेगी. अगर राज्‍य में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम हो जाती है और संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्‍या भी घटती है तो सरकार पाबंदियों में कुछ ढील देने पर विचार कर सकती है.उन्‍होंने यह भी कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं को ध्‍यान में रखते हुए सरकार सावधानीपरक नजरिया अपनाएगी. मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे अंतिम निर्णय की घोषणा करेंगे. अगर कोरोना संक्रमण के सक्रिय केस में कमी आती है और अस्‍पतालों में 50 फीसदी बेड खाली हो जाते हैं तो प्रशासनिक स्‍तर पर पाबंदियों में ढील संबंधी विचार किया जा सकता है.
पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से कम
बता दें कि महाराष्‍ट्र में शुरुआती दौर में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू थे. कई हफ्ते तक राज्‍य की पॉजिटिविटी रेट सर्वाधिक रही थी. अब राज्‍य में पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से कम हुई है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार महाराष्‍ट्र में इस समय पॉजिटिविटी रेट 12 फीसदी है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि राज्य में 18-44 आयु वर्ग के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है क्योंकि टीकों की आपूर्ति सुचारू नहीं है। ठाकरे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बाल चिकित्सकों और कोविड टास्क फोर्स की टीम के साथ बैठक के दौरान कहा, "टीकों की आपूर्ति सुचारू नहीं होने के कारण 18-44 आयु वर्ग के लिए COVID इनोक्यूलेशन अभियान को निलंबित कर दिया गया है। मुझे उम्मीद है कि जून से उत्पादन क्षमता बढ़ेंगे, तो हम राज्य में 24 घंटे टीकाकरण अभियान चला सकते हैं।" महाराष्ट्र के सीएम ने कहा, "कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, हमें तीसरी लहर को लेकर खुद को तैयार रखना चाहिए। दूसरी लहर में, हमें ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा, भविष्य में इसे दोहराया नहीं जाना चाहिए। आने वाले दिनों में, मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि वहां ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। हम आत्मनिर्भर होंगे, लेकिन इसमें समय लगेगा।" उन्होंने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए डॉक्टरों, पुलिस, विभिन्न पार्टी कार्यकर्ताओं, गैर सरकारी संगठनों सहित महाराष्ट्र के लोगों की सराहना की। ठाकरे ने कहा, "जब राज्य में कोरोना के ​​​​मामलों में वृद्धि हुई थी, तो मुझे संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन जैसे कड़े फैसले लेने पड़े। यह राज्य के लाभ के लिए लिया गया था और लोगों ने वास्तव में हमारे साथ सहयोग किया था। यही एकमात्र कारण है कि हम हैं COVID को नियंत्रित करने में सक्षम। लेकिन यह अभी खत्म नहीं हुआ है।” उन्होंने कहा, "आप सभी ने इसे संभव बनाया है। मैं सिर्फ कप्तान हूं और कप्तान अकेला कुछ नहीं कर सकता, इसका श्रेय टीम को है। मुझे गर्व है कि मेरे पास एक मजबूत टीम है।" शनिवार को जारी महाराष्ट्र स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 26,133 नए सीओवीआईडी ​​​​-19 मामले और 682 मौतें हुईं। आधिकारिक आंकड़ों में कहा गया है कि महाराष्ट्र में सीओवीआईडी ​​​​-19 के 3,69,673 सक्रिय मामले हैं।
उल्हासनगर में आज 22 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 22 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,077 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 464 हो गई है। आज 12 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 19,106 हो गई है। रिकवी प्रतिशत 95.16 बताया गया है। वहीं 507 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 20, होम आयसोलेशन में 366 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 2, उल्हासनगर-2 में 5, उल्हासनगर-3 में 7, उल्हासनगर-4 में 7 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। अब तक कुल 5736 लोगों ने पहला वैक्सीन का डोज लिया है। दूसरा डोज 2841 लोगों ने लिया है। 18 वर्षी से अधिक 2879 तथा 45 वर्षीय से अधिक 40,111 लोगों ने डोज लिए हैं।
अंबरनाथ में 18 नए मरीज2 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 18 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,108 हो गई है। 96.15 प्रतिशत के साथ आज तक 18,374 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.73 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 331 हैं। आज 2 मरीजों की की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 403 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 87,669 पहुंच गई है। आज 707 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 689 नेगेटिव और 18 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 18,020 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 3983 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 36 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 36 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 20,352 हो गई है। मृतकों का 1.18 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 242 हो गई है। यहां पर 95.54 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 19,445 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 3.26 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 665 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 43,669 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 202 नेगेटिव और 36 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में आज 210 पाॅजिटीव, 24 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 210 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,31,645 तक जा पहुंची है इनमें 3438 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,26,401 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 24 मरीजों की की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1806 तक पहुंच गई है। 575 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 43, कल्याण पश्चिम में 60, डोंबिवली पूर्व में 53, डोंबिवली पश्चिम में 28, मांडा टिटवाला में 15, पिसवली में 1 तथा मोहना में 10 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.