"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

स्कूल फीस में 15 फीसदी की कटौती अनिवार्य- सुप्रीम कोर्ट, उल्हासनगर में नए मरीज 70 एक्टिव 1241, अंबरनाथ में नए मरीज 75 एक्टिव 1282, कल्याण-डोंबिवली में 568 नए मरीज

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 70एक्टिव मरीज 1241

कोरोना मुक्त 17,464, मृत्यु 437, कुल संख्या 19,142

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 75, एक्टिव मरीज 1282

कोरोना मुक्त 16,419मृत्यु 388, कुल संख्या 18,089

🔺 बदलापुर में नए मरीज 119एक्टिव मरीज 1407
कोरोना मुक्त 17,431, मृत्यु 209, कुल संख्या 19,047

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 568, एक्टिव 8634
कोरोना मुक्त 1,13,234, मृत्यु 1442, कुल 1,23,310
हीरो बोधा / करण बोधा
पैरेंट्स को राहत
नई दिल्ली कोविड के दौरान स्कूल नहीं खुल रहे हैं और ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं। ऐसे में पैरेंट्स के लिए सुप्रीम कोर्ट ने राहत वाला फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा है कि स्कूल बंद हैं। उन्हें कैंपस में दी जाने वाली कई सुविधाओं का खर्च नहीं उठाना पड़ रहा है। इसलिए संचालन का खर्च कम हो गया है। इसलिए उन्हें ऑनलाइन क्लासेस की फीस जरूर घटानी चाहिए।
महाराष्ट्र राज्य में भी स्कूल फीस में कटौती नहीं किए जाने से पालक नाराज चल रहे हैं। एक तरफ बच्चों को आनलाईन पढ़ाई समझ नहीं आ रही है तो दूसरी तरफ स्कूल व काॅलेज फीस में किसी भी तरह की कटौती नहीं कर रहे हैं। स्कूल जहां पर काॅलेज से ज्यादा फीस वसूली जा रही है वहां पर तो बस व यूनिफार्म आदि के भी पैसे लिए जा रहे हैं जो पूरी तरह गलत है, इस खुलेआम लूटपाट पर किसी भी तरह की आवाज नहीं उठाई जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर क्या महाराष्ट्र में अमल होगा यह आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।
राजस्थान के स्कूलों की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई
राजस्थान के कई स्कूलों ने सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार के उस फैसले के खिलाफ याचिका लगाई थी, जिसमें स्कूलों को 30% फीस माफ करने का निर्देश दिया गया था। जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की बेंच ने कहा- ऐसा कोई कानून नहीं है, जो राज्य सरकार को ऐसा आदेश जारी करने का अधिकार देता हो, पर हम भी यह मानते हैं कि स्कूलों को फीस घटानी चाहिए। कोर्ट ने कहा, 'शैक्षणिक संस्थानों के मैनेजमेंट को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। लोग महामारी के चलते परेशानियों का सामना कर रहे हैं। स्कूलों को बच्चों और अभिभावकों को राहत देने वाले कदम उठाने चाहिए।'
लॉकडाउन में बंद पड़े स्कूलों का खर्च निश्चित तौर पर बचा होगा- सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया कि कैंपस में स्टूडेंट्स को जो सुविधाएं दी जाती हैं, वो मौजूदा हालात में उन्हें नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में उसके पेमेंट से स्कूलों को फायदा हो रहा है और स्कूलों को निश्चित तौर पर इस फायदे से बचना चाहिए। कानूनन तो स्कूल ऐसी सुविधाओं के लिए स्कूल फीस नहीं ले सकते, जो इन हालात के चलते छात्रों को नहीं मिल पा रही हैं। कोर्ट ने कहा कि ऐसी सुविधाओं के लिए फीस लेना मुनाफा कमाने और व्यवसायीकरण में शामिल होने जैसा ही है। 2020-21 में स्कूल लंबे समय तक कम्पलीट लॉकडाउन के चलते नहीं खुले, ये सभी जानते हैं और कानूनन भी इसे नोटिस में लिया गया है। निश्चित तौर पर स्कूलों ने पेट्रोल-डीजल, बिजली, पानी, मेंटेनेंस और सफाई पर बार-बार होने वाले खर्च बचाए होंगे।
उल्हासनगर में आज 70 नए मरीज
शहर में आज 2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 70 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,142 हो गई है। आज 2 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 437 हो गई है। आज 164 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 17,464 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 91.23 बताया गया है। वहीं 1241 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 89, होम आयसोलेशन में 798 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 20, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 17, उल्हासनगर-4 में 22 और उल्हासनगर-5 में 19 नए मरीज मिले हैं। वहीं उल्हासनगर में 10 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है।कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, मिड टाऊन, मीरा एनएक्स, श्रद्धा अस्पताल, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 5520 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2563 लोगों ने लिया है।  18 वर्षीय से आगे कुल 32,682 ने कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है। उल्हासनगर-4 में आज भी सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे है। जल्द ही तीन नए वैक्सीन सेंटर शुरू होने जा रहे हैं जिसमें उल्हासनगर-2 खेमानी स्कूल, स्कूल नं. 9, 11 और 14 उल्हासनगर-4 का समावेश है। बताया गया है कि रोजाना केवल 1 हजार डोज ही मिल रहे हैं वैक्सीन सेंटर के साथ वैक्सीन के डोज में भी बढ़ोत्तरी होनी चाहिए क्योंकि जहां डोज 200 हैं तो बाहर भीड़ 500 से अधिक बताई जा रही है।
अंबरनाथ में आज 75 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 75 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 18,089 हो गई है। 90.76 प्रतिशत के साथ आज तक 16,419 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 7.08 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 1282 हैं। मृतकों की कुल संख्या 388 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 352 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 77,624 पहुंच गई है। आज 580 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 505 नेगेटिव और 75 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 15,843 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 3728 लोगों ने लिया है। यहां पर वैक्सीन लगाने का बंद है क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।
बदलापुर में आज 119 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 119 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 19,047 हो गई है। आज 2 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का 1.09 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 209 हो गई है। यहां पर 91.5 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 17,431 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 7.38 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1407 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 38,002 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 255 नेगेटिव और 119 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 568 पाॅजिटीव, आज 11 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 568 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,23,310 तक जा पहुची है इनमें 8634 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,13,234 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 11 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1442 तक पहुंच गई है। 1854 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 120, कल्याण पश्चिम में 176, डोंबिवली पूर्व में 143, डोंबिवली पश्चिम में 87, मांडा टिटवाला में 26, पिसवली में 0 तथा मोहना में 16 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.