"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

लॉकडाउन के बावजूद बाजारों में दिखी भारी भीड़, उल्हासनगर में नए मरीज 34 एक्टिव 994, अंबरनाथ में नए मरीज 71 एक्टिव 981, कल्याण-डोंबिवली में 505 नए मरीज

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 34एक्टिव मरीज 994

कोरोना मुक्त 17,967, मृत्यु 445, कुल संख्या 19,406

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 71, एक्टिव मरीज 981

कोरोना मुक्त 17,114मृत्यु 393, कुल संख्या 18,488

🔺 बदलापुर में नए मरीज 84एक्टिव मरीज 1352
कोरोना मुक्त 18,003, मृत्यु 219, कुल संख्या 19,574

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 505, एक्टिव 6817
कोरोना मुक्त 1,18,099, मृत्यु 1518, कुल 1,26,434
हीरो बोधा / करण बोधा
बाज नहीं आ रहे लोग
मुंबई कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश का हाल बेहाल किया हुआ है। रोजाना संक्रमण के 3 से 4 लाख मामले डरा रहे हैं। साथ ही हर दिन हजारों लोगों की मौत की खबरें भी लगतार आ रही हैं। इस बीच कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन व अन्य प्रतिबंध लगाए हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र में भी राज्य सरकार ने 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। लेकिन इस लॉकडाउन के बीच भी नागपुर की सड़कों पर जो नजारा देखने को मिला वह हैरान करने वाला था। दरअसल यहां लॉकडाउन के बावजूद बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली। सामने आई बाजार की इन तस्वीरों से साफ है कि स्थिति इतनी विकराल होने के बावजूद लोग इस बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहे। ऐसे में वे अपने साथ-साथ अपने परिवारों को भी जोखिम में डाल रहे हैं। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर नें चिंता बढ़ा दी है। देश में पांचवीं बार चार लाख से ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं और यह लगातार चौथी बार है जब भारत में कोरोना के मामले चार लाख से ऊपर आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों की माें तो पिछले 24 घंटे के दौरान देश में रिकॉर्ड 4133 लोगों की मौतें हुई हैं और इसी दौरान 409,300 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह से देश में अब तक कुल 2,42,398 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि 2,22,95,911 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में रोजाना करीब एक लाख से ज्यादा सक्रिय मरीजों का इजाफा देखने का मिल रहा है। इधर बढ़ते मामलों के बीच स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में कमी ने संकट को और बढ़ा दिया है। देश में कोरोना से ठीक होने की दर गिरकर 81.90 फीसदी पर पहुंच गई। इस दौरान 3,86,207 मरीज संक्रमण से उबरे। वहीं एक अप्रैल को मरीजों के ठीक होने की दर 93.89 फीसदी थी।  
उल्हासनगर में आज 34 नए मरीज
शहर में आज 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 34 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,406 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 445 हो गई है। आज 93 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 17,967 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 92.58 बताया गया है। वहीं 994 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 33, होम आयसोलेशन में 683 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 10, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 6, उल्हासनगर-4 में 13 और उल्हासनगर-5 में 4 नए मरीज मिले हैं। उल्हासनगर-4 में हमेशा की तरह सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। मृतक प्रतिशत उल्हासनगर का सबसे अधिक बताया गया है। आज वैक्सीनेशन सेंटर रविवार के कारण बंद रहा। सोमवार को फिरसे यह सेवा शुरू होगी। आनलाईन पंजीकरण में सेंटर बुक ही दिखाए जाने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। 13 केंद्र के बावजूद लोगों वैक्सीन सेवा से वंचित नजर आ रहे हैं।
अंबरनाथ में आज 71 नए मरीज1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 71 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 18,488 हो गई है। 92.57 प्रतिशत के साथ आज तक 17,114 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 5.31 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 981 हैं। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 393 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 333 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 80,041 पहुंच गई है। आज 595 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 524 नेगेटिव और 71 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 16,577 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 3728 लोगों ने लिया है। यहां पर वैक्सीन लगाने का बंद है क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।
बदलापुर में आज 84 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 84 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 19,574 हो गई है। मृतकों का 1.11 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 219 हो गई है। यहां पर 91.97 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 18,003 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 6.90 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1352 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 39,625 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 217 नेगेटिव और 84 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 505 पाॅजिटीव, आज 19 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 505 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,26,434 तक जा पहुची है इनमें 6817 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,18,099 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 19 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1518 तक पहुंच गई है। 830 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 119, कल्याण पश्चिम में 118, डोंबिवली पूर्व में 149, डोंबिवली पश्चिम में 79, मांडा टिटवाला में 26, पिसवली में 0 तथा मोहना में 14 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.