"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

अंबरनाथ मेें दिनदहाड़े रिक्शा चालक की हत्या, उल्हासनगर में नए मरीज 35 एक्टिव 807, अंबरनाथ में नए मरीज 52 एक्टिव 698, कल्याण-डोंबिवली में 595 नए मरीज

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 35एक्टिव मरीज 807

कोरोना मुक्त 18,349, मृत्यु 452, कुल संख्या 19,608

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 52, एक्टिव मरीज 698

कोरोना मुक्त 17,588मृत्यु 394, कुल संख्या 18,680

🔺 बदलापुर में नए मरीज 83एक्टिव मरीज 1002
कोरोना मुक्त 18,612, मृत्यु 235, कुल संख्या 19,849

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 595, एक्टिव 5792
कोरोना मुक्त 1,20,956, मृत्यु 1593, कुल 1,28,341
हीरो बोधा / करण बोधा
दो आरोपी गिरफ्तार
अंबरनाथ अंबरनाथ शहर के बी-केबिन रोड पर एक बिल्डिंग के गेट के पास 5 से 6 लोगों ने मिलकर एक रिक्शा चालक की पत्थर से सर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी. शिवाजी नगर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रकरण में युवक ने शादी की थी. इसी विवाद को लेकर दोपहर 3.30 बजे रिक्शा चालक विजय नवलगिरी (30) की हत्या कर दी गई. शिवाजी नगर पुलिस में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में से एक का नाम जगदीश मनगर है. इस निर्मम हत्या का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें 5 से 6 लोग बी केबिन रोड के एक बिल्डिंग के गेट पर पत्थर और लादी से युवक का सर कुचल रहे हैं. उसके मरने के बाद उसे उठाकर रोड की दूसरी तरफ घसीटते हुए ले जाया गया. एक हत्यारा ये कह रहा है कि इसको रेलवे की पटरी पर डाल दो. ऐसी जानकारी मिली है कि विजय ने एक लड़की से प्रेम होने के बाद 11 माह पहले उससे शादी की थी. इस शादी से नाराज होकर युवकों ने विजय की हत्या कर दी. इस हत्या के बाद परिसर में हड़कम्प मच गया. पुलिस हत्या के मामले की अधिक जांच कर रही है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर भोगे ने बताया कि दो हत्या आरोपी पकड़े गए हैं. शेष को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। आश्चर्य की बात इस घटना में यह देखने को मिली की हत्या के दौरान कई लोग सड़क से आ जा रहे थे और महिला बचाने का भी प्रयास कर रही है बावजूद हत्यारों ने इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया है। इसकी सनसनीखेज घटना की चर्चा शहर में जोरों पर है।
महाराष्ट्र में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन
मुंबई कोरोना के संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि को एक जून तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। इस दौरान पहले की तरह प्रतिबंध जारी रहेंगे। हालांकि उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी की सरकार ने महाराष्ट्र में एंट्री के लिए कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य कर दिया है। नए गाइडलाइन्स की मुताबिक आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट में निगेटिव होने पर ही लोगों को एंट्री मिलेगी। महाराष्ट्र द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि राज्य में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए आपदा प्रबंधन एक 2005 के शक्तियों का प्रयोग करते हुए लॉकडाउन को 15 मई से बढ़ाकर एक जून 2021 की सुबह सात बजे तक किया जाता है। सरकार ने कहा है कि कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए फिलहाल राज्य को लॉकडाउन के प्रतिबंध को तहत रखना जरूरी है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी नई गाइलाइन्स में एक और अहम बात कही गई है। राज्य में प्रवेश करने के लिए अब कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव दिखाना अनिवार्य होगा। टेस्ट का प्रकार आरटी-पीसीआर होना चाहिए। टेस्ट रिपोर्ट यात्रा के समय से 48 घंटे पहले का नहीं हो।
उल्हासनगर में आज 35 नए मरीज
शहर में आज 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 35 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 19,608 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 452 हो गई है। आज 87 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 18,349 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 93.58 बताया गया है। वहीं 807 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 19, होम आयसोलेशन में 529 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 3, उल्हासनगर-3 में 10, उल्हासनगर-4 में 10 और उल्हासनगर-5 में 12 नए मरीज मिले हैं। उल्हासनगर-5 में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। मृतक प्रतिशत उल्हासनगर का सबसे अधिक बताया गया है। अब तक कुल 5662 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 2686 लोगों ने लिया है। 18 वर्षीय से अधिक 2879 व 45 से अधिक के लोगों ने 36,307 और अब तक कुल 47,863 लोगों ने कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है। 
अंबरनाथ में आज 52 नए मरीज, 1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 52 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 18,680 हो गई है। 94.14 प्रतिशत के साथ आज तक 17,588 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 3.74 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 698 हैं। मृतकों की कुल संख्या 394 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 216 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 82,059 पहुंच गई है। आज 555 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 503 नेगेटिव और 52 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 17,692 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 3983 लोगों ने लिया है। यहां पर वैक्सीन लगाने का बंद है क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।
बदलापुर में आज 83 नए पाॅजिटीव, 7 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 83 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 19,849 हो गई है। मृतकों का 1.18 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 235 हो गई है। यहां पर 93.76 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 18,612 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 5.04 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 1002 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 40,837 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 261 नेगेटिव और 83 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 595 पाॅजिटीव, 21 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 595 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,28,341 तक जा पहुची है इनमें 5792 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,20,956 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 21 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1593 तक पहुंच गई है। 493 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 90, कल्याण पश्चिम में 98, डोंबिवली पूर्व में 187, डोंबिवली पश्चिम में 164, मांडा टिटवाला में 43, पिसवली में 2 तथा मोहना में 11 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.