"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

कोरोना कहर से उल्हासनगर में 305 मरीज,10 की मौत

* एक ही दिन में मिले 33 मरीज, एक की मौत
* 175 एक्टिव मरीज, 120 कोरोना मुक्त
* आज कैम्प 3 हिराघाट परिसर से मिले 17 कोरोना ग्रस्त
* कैम्प 3 सम्राट अशोक नगर से सबसे ज्यादा 75 मरीज अब तक मिले
* शहर में दुकानों को खोलने हेतु यूटीए शिष्टमंडल मिला आयुक्त से
उल्हासनगर। हीरो बोधा
   उल्हासनगर शहर में कोरोना कहर से शुक्रवार को 33 नए मरीज मिले है जिसमें उल्हासनगर-5 सेक्शन 35 निवासी एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी हुई है। अब शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या कुल 305 है जबकि मरने वालों की तादाद 10 हो गई है। एक ही दिन में सबसे ज्यादा मरीज आज शुक्रवार को मिले हैं। जिसमें से कैम्प 3 हिराघाट परिसर से 17 मरीज मिले हैं, आनंद नगर क्षेत्र से 5, सम्राट अशोक नगर से 4, ओटी सेक्शन से 1, सुभाष नगर से 1 मरीज, कैम्प 2 बेवस चौक रायल हाईट से 1 मरीज, उल्हासनगर-4 के सुभाष टेकड़ी से दो मरीज व संतोष नगर से 1 मरीज मिला है। आज 10 मरीजों को डिस्चार्ज मिलने के बाद कुल 120 कोरोना मुक्त हो चुके हैं वहीं 175 एक्टिव मरीजों का ईलाज अस्पताल में चल रहा है। उल्हासनगर-3 के सम्राट अशोक नगर से अब तक 75 मरीज मिले हैं जो शहर में सबसे अधिक है। कैम्प 3 के ब्राह्मणपाड़ा से अब तक 52 मरीज मिले हैं और खन्ना कंपाऊड से 21 मरीज। अब नया हाॅटस्पाॅट हिराघाट परिसर बनते जा रहा है यहां एक ही दिन में 17 मरीज मिले हैं। कोविड अस्पताल में 75, कामगार अस्पताल में 87, टेऊराम में 5, ठाणे में 2, कल्याण में 2, भिवंडी में 1 और कामा अस्पताल में 3 मरीजों का ईलाज चल रहा है। इनमें से 158 मरीजों में कोरोना के लक्षण कम हैं। 12 में ज्यादा है। 5 मरीज आक्सीजन पर हैं। 
  उल्हासनगर शहर में दुकानें व व्यापार पिछले करीब 71 दिनों से बंद पड़ा हुआ है जिससे छोटे बड़े दुकानदार व व्यापारियों को आर्थिक तंगी का सामान करना पड़ रहा है। ऐसे में उल्हासनगर ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमीत चक्रवर्ती, कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी व दिनेश लहरानी ने मनपा आयुक्त समीर उन्हाले से मिलकर दुकानों को खोलने की मांग की है। अध्यक्ष चक्रवर्ती ने बताया कि देश में सबसे पहले लाॅकडाऊन की शुरुवात उल्हासनगर से हुई थी तब शहर में कोरोना का एक ही मरीज था लेकिन अब मरीजों की संख्या 300 पार हो गई है लेकिन यह संख्या व्यापारियों अथवा दुकानदारों के कारण नहीं हुई है मुंबई से आने वाले लोगों के संपर्क में यह संख्या बढ़ रही है। अगर प्रशासन ने पहले दिन से ही सीमाओं पर सख्ती की होती तो शहर में ऐसे मामलों को काबू में पाया जा सकता था। लेकिन अब जबकि कई शहरों में व्यापार को अनुमति मिल रही है ऐसे में उल्हासनगर में भी अब व्यापार व दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएं। हर नियमों का पालन करने के लिए व्यापारी तैयार है ऐसे में उनको अनुमति देने की मांग आयुक्त से की गई है। आयुक्त उन्हाले ने कहा कि लाॅकडाऊन 5.0 में अगर ऐसा कोई नियम आता है तो मैं जरूर ही व्यापार व दुकानों को खोलने की अनुमति दूंगा। वहीं कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी ने कहा कि अगर आयुक्त हमारी मांग नहीं मानेंगे तो हम इस विषय में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, सांसद श्रीकांत शिंदे, पालक मंत्री एकनाथ शिंदे से भी मुलाकात कर दुकानों को खुलवाने का हर संभव प्रयास करेंगे।

Labels: ,
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.