"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

अंबरनाथ में दो गुटों के 30 लोगों में खूनी जंग

  • तलवार बाजी में कान, हाथ व उंगलियां कटी
  • 6 घायल, दो गंभीर, 6 गिरफ्तार
  • पुलिस का कोम्बिंग आपरेशन जारी
अंबरनाथ। युसूफ शेख
  अंबरनाथ पश्चिम के शास्त्री नगर हाउसिंग बोर्ड परिसर में दो गुटों के बीच पुरानी दुश्मनी को लेकर दोनों तरफ से खूनी जंग में तलवारी बाजी होने के कारण 6 से 7 लोग घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर खून ही खून दिखाई दिया जिसमें दो की हालत गंभीर बताई गई है। दोनों गुट के 30 से 32 लोगों ने मिलकर दो को तलवार से सर पर मारकर घायल किया। एक के दोनों पैर लोहे के राॅड से मारकर तोड़े गए, एक का कान कट गया, दो के हाथ और उंगलियां कट गई। घर में घुसकर गृहउपयोगी वस्तुओं की तोड़फोड़ की गई है। दोनों गुटों के 30 से 32 लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला अंबरनाथ पुलिस ने दाखिल किया है। पुलिस ने इस परिसर में कोम्बिंग आपरेशन करते हुए अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। कुछ लोग अस्पतालों में दाखिल होकर दवा उपचार करवा रहे हैं। आरोपियों में तीन महिलाओं का भी समावेश है। ये घटना सोमवार रात 8.30 से 9 बजे के बीच की है।
   गत कई दिनों से यहां पर दो गुटों में आपसी दुश्मनी को लेकर मारापीटी चल रही थी, आखिर सोमवार रात में एक गुट के 15 से 17 और दूसरे गुट के भी 15 से 17 लोग तलवार, लोहे की राॅड लेकर एक दूसरे को जान से मारने के लिए आमने सामने आ गए। पूरा परिसर जंग का मैदान बन गया था। एक गुट की ओऱ से महाराष्ट्र हाउसिंग बोर्ड निवासी शिवप्पा कांबले(29) ने और दूसरे गुट की ओऱ से वांद्रापाडा निवासी छाया विनोद चव्हाण(45) ने पुलिस में शिकायत लिखाई है। दोनों गुट के 30 से 35 आरोपियों पर दफा 307, 326 और कई अन्य कलम के अनुसार शस्त्र अधिनियम और कोविड 19, 2020 के कलम अनुसार अपराध दाखिल हुआ है। मामले की जांच अपराध निरीक्षक बेंडे कर रहे हैं। यहां के एक निवासी ने बताया कि यहां पर ये अफवाह फैल गई थी कि पुलिस स्टेशन में कोरोना का फैलाव होने के कारण पुलिस स्टेशन बंद कर दिया गया है। ये सोच को लेकर आरोपियों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया है।
Labels: ,
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.