मुंबई से अंबरनाथ, उल्हासनगर, बदलापुर और कल्याण में फैल रहा है कोरोना
17 मई तक बढ़ा लाॅकडाऊन
अंबरनाथ। युसूफ शेख
अंबरनाथ में एक और कोरोना पाॅजिटीव रोगी के पाए जाने से शहर पूर्व में खलबली मच गई है। शहर में ये 8वां कोरोना का मरीज है। शहर पूर्व के जैनम रेसीडेंसी पालेगांव में एक 35 वर्षीय व्यक्ति के संक्रमित होने की खबर है। ये पुलिसकर्मी है जो मुंबई में रोजोना ड्यूटी पर आता जाता है। उसके परिवार के तीन सदस्यों को क्वारनटाईन करके पूरे परिसर को सील कर दिया गया है।

ठाणे, कल्याण, उल्हासनगर, अंबरनाथ, बदलापुर व कल्याण को रेड झोन में रखा गया है क्योंकि ठाणे जिले में कोरोना के मरीज ज्यादा हैं और दिन प्रतिदिन ये बढ़ते ही जा रहा है। इसलिए रेड झोन में कोई सहुलियत 17 मई तक नहीं दी जाएगी। ज्ञात हो कि दो सप्ताह के लिए देशभर में लाॅकडाऊन बढ़ाया गया है।