"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

अंबरनाथ में 5 हजार लोगों में अनाज बांटा गया

6 बस्तियों में घर-घर जाकर उपनगराध्यक्ष द्वारा मानव सेवा

अंबरनाथ। युसूफ शेख

अंबरनाथ के उपनगराध्यक्ष अब्दुलभाई शेख ने मंगलवार को शहर के गरीब बस्तियों में घर-घर जाकर पांच हजार जरूरतमंदों में अनाज वितरित किया। कोरोना वायरस फैलाव रोकने के लिए किए गए लाॅक डाऊन के कारण हजारों लोग संकट में आ गए हैं। काम नहीं तो पैसा नहीं, घर में अनाज नहीं तो फिर जीवन व्यतीत कैसे करें। शेख ने बताया कि रोजनदारी मजदूर, सफाई कर्मचारियों, हाॅकर्स, फेरीवालों, छोटे दुकानदार छोटे कारखाने में काम करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र सरकार इन लोगों को हर तरह की मदद करने का प्रयास कर रही है लेकिन समाज की तरफ से भी ऐसे लोगों का ख्याल करना जरूरी है। इसी उद्देश्य को लेकर गरीब बस्ती जैसे स्वामीनगर, शास्त्री नगर, कैलाश नगर, जूना भेंडीपाडा, भगतसिंग नगर एवं सिद्धार्थ नगर के पांच हजार जरूरतमंदों में चावल, आटा, शक्कर, चायपत्ती, दाल, बिस्कीट आदि अनाज घर घर जाकर वितरित किए गए। इन जरूरतमंदों को एक जगह एकत्रित करते हुए। रश ना करते हुए सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए घर में जा कर ये सामान दिए गए हैं। पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, सासंद श्रीकांत शिंदे, विधायक बालाजी किणीकर के मार्गदर्शन में ये कार्य किया गया है। गत चार दिनों से सुर्योदय सभागृह में शिवसेना के कई कार्यकर्ता अनाज पैकिंग के काम कर रहे थे। पूरा हाॅल अनाज से भरा देखा गया। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वह घर में ही रहे और सुरक्षित रहे।
Labels:
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.