राकांपा गट नेता भरत गंगोत्री के नेतृत्व में उनकी टीम जरूरतमंदों व गरीबों की कर रही मानव सेवा
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में लॉक डाऊन को 20 दिनों से अधिक हो गए हैं ऐसे में शहर की गरीब जनता व दिहाड़ी मजदूर भूखमरी के कगार पर आ गए हैं। इसको देखते हुए उल्हासनगर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा हजारों लोगों के खाने का प्रबंध किया गया है। उल्हासनगर मनपा के पैनल 17 में राकांपा गट नेता भारत राजवानी गंगोत्री ने अपने वार्ड को सुरक्षित रखने के लिए साफ सफाई के साथ सैनिटाईजिंग का कार्य अपने सहयोगी नगरसेवकों के साथ किया है। वहीं राकांपा गट नेता भरत गंगोत्री व जिलाध्यक्ष हरकिरण सोनी कौर धामी के मार्गदर्शन में शहर में हजारों जरूरतमंदों को रोजाना खाने का प्रबंध किया है। इस कार्य से भूखमरी के कगार पर पहुंचे जरूरतमंदों व दिहाड़ी मजदूरों को दो समय का खाना राकांपा द्वारा मिल रहा है। इस सेवा में राकांपा के कार्यकर्ता सामाजिक दूरी का ख्याल भी रख रहे हैं।
